Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

सुर्ख़ियों में – SHUDH (स्मार्टफ़ोन ऑपरेटेड हैंडी अल्ट्रावॉयलेट कीटाणुशोधन हेल्पर)

➡️   हाल ही में IIT कानपुर की इमेजनरी लेबोरेटरी ने स्मार्टफ़ोन ऑपरेटेड हैंडी अल्ट्रावॉयलेट कीटाणुशोधन हेल्पर(SHUDH) नामक एक यूवी सैनिटाइजिंग डिवाइस विकसित किया है।

➡️ SHUDH में छह यूवी लाइट्स है जो 15 वाट की हैं व इन्हें व्यक्तिगत रूप से दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है।

➡️ इसके पूर्ण कार्यदक्षता संचालन से लगभग 15 मिनट में 10x10 वर्ग फुट के कमरे को कीटाणुरहित किया जा सकता है।

➡️ SHUDH का उपयोग- होटलों, अस्पतालों, मॉल, कार्यालयों और स्कूलों में|

➡️ इसको स्मार्टफोन पर इसकी एंड्रॉइड एप्लिकेशन इंस्टॉल करके नियंत्रित किया जा सकता है।


✅ कोरोना
👇
➡️ WHO द्वारा प्रतिपादित नाम- COVID-19
➡️ कारक– कोरोना वायरस
➡️ उद्वभव– चमगादड़ से (सम्भावित) चीन में
➡️ प्रसार- संक्रामक रोग, संक्रमित व्यक्ति की खांसी या छींक से प्रसारित
➡️ लक्षण– बुखार, सूखी खाँसी, थकान, गले में खराश, दर्द एवं पीड़ा।
➡️ रोकथाम
👇
✔️हाथों को अल्कोहल युक्त द्रव से धोना|
✔️खांसते-छींकते समय मुहँ पर कपड़ा रखे|

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!