1. भारत में पहला लौह इस्पात कारखाना 1874 ई. में खुला
►– कुल्टी (पश्चिम बंगाल) में ।
2.दुर्गापुर, राऊरकेला, बोकारो, भिलाई, बर्नपुर एवं सलेम सभी कंपनियां अधीन हैं
►– स्टील ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के ।
3.भारत के सूती वस्त्र की राजधानी कहा जाता है
►– मुंबई को ।
4. एसोसिएट सीमेंट कंपनी लिमिटेड (ACC) की स्थापना की गई
►– 1934 ई. में ।
5. भारत में सबसे ज्यादा सीमेंट उत्पादक राज्य है
►– राजस्थान ।
6. कागज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
►– पश्चिम बंगाल ।
7. भारत में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
►– कर्नाटक ।
8. आबिद हुसैन समिति का संबंध है
►– लघु उद्योग सुधार से ।
9. लघु उद्योगों के लिए अलग से औद्योगिक नीति की घोषणा सर्वप्रथम की गई
►– 6 अगस्त 1991 से ।
10. भारत में सर्वाधिक सूती वस्त्रों की मिले हैं
►– गुजरात (112)
11. सफेद सोना कहा जाता है
►– कपास को ।
12.सबसे अच्छी किस्म का कोयला है
►– एंथ्रेसाइट
13. भारत में कुल तेल शोधक कारखानों की संख्या है
►– 19
14. किसी देश का आयात और निर्यात से संबंधित भुगतान शेष कहलाता है
►– व्यापार शेष ।
15. लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना की गई
►– 1954 में ।
16.पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आरंभ किया गया है
►– नार्थ-इस्ट विजन-2010
17. भारत में डीजल इंजन बनाने का पहला कारखाना 1932 ई. में खोला गया
►– सतारन (महाराष्ट्र) में ।
18.भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना की गई
►– सीतापुर (राजस्थान) में ।
19. शुद्ध विदेशी मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान है
►– कपड़ा उद्योग का ।
20. भारत सर्वाधिक विदेशी व्यापार करता है
►– संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ।
21. भारत में लघु और कुटीर उद्योग का कुल औद्योगिक निर्यात में भागीदारी है
►– करीब 35 प्रतिशत ।
22. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI) की स्थापना की गई
►– 1 फरवरी 1964 ई. को ।
23. भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना की गई
►– कोलकाला (1818 ई. में)
24. भारतीय साधारण बीमा निगम(GIC) की स्थापना की गई
►– 1972 ई. में ।
25. भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक लिमिटेड का मुख्यालय है
►– कोलकाता में ।
26. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना की गई
►– 27 दिसंबर 1945 को ।
27. भारत में साइकिल बनाने का पहला कारखाना 1938 ई. में खोला गया
►– कोलकाता में ।
28. भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) का स्थापना वर्ष है
►– 1964 ई.
29. केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला स्थित है
►– नागपुर में ।
30. विश्व का सबसे बड़ा निर्यात उद्योग है
►– पर्यटन ।
31. औद्योगिक रुग्णता का शिकार होने वाला सर्वप्रथम उद्योग है
►– वस्त्र उद्योग ।
32. GATT का नाम बदलकर WTO (विश्व व्यापार संगठन) किया गया
►– 1 जनवरी 1995 ई. को ।
33. मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाया जाता है
►– उत्पादन से अंतिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण में ।
34. भारत अधिकतम विदेशी विनिमय प्राप्त करता है
►– रत्न एवं जवाहरात निर्यात से ।
35. पण्यों के क्रय बिक्री से संबंधित है
►– गौण बाजार ।
36. पूंजी प्रधान उद्योग का परिणाम होता है
►– बेरोजगारी में वृद्धि ।
37. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वास्तविक उत्पादन लागत से कम दर पर माल का निर्यात कहलाता है
►– डंपिंग ।
38. भारत में पहला जल विद्युत शक्तिगृह शुरू हुआ था
►– 1897 ई. में ।
39. भारत में पहला डाक टिकट प्रारंभ हुआ
►– 1852 ई. में ।
40. विश्व सर्वाधिक सहकारी संस्थाएं हैं
►– भारत में ।
41. इंडियन नेशनल एयरबेस कंपनी की स्थापना हुई
►– 1953 ई. में ।
42.एयर इंडिया का शुभांकर है
►– महाराजा ।
43. एयर इंडिया का प्रतीक चिह्न है
►– कोणार्क चक्र ।
0 comments:
Post a Comment