Transport and Telecommunication in India

(भारत में परिवहन एवं दूरसंचार)
---------------------------------------------------------------
1. भारत में सड़क मार्ग की लंबाई में प्रथम स्थान है-
►-महाराष्ट्र का ।

2. भारत अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रदान कराता है-
►-एयर इंडिया द्वारा ।

3. भारत घरेलू विमान सेवाएं प्रदान कराता है-
►-इंडियन एयरलाइंस द्वारा ।

4. भारत में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाती है-
►-पवन हंस द्वारा ।

5. निजी क्षेत्र का भारत का पहला हवाई अड्डा बनाया गया है-
►-कोचीन में ।

6. एन्नोर बंदरगाह(चेन्नई) स्थापित किया गया है-
►-एशियाई विकास बैंक की सहायता से ।

7. ‘सेतु समुद्रम परियोजना’ स्थित है-
►-भारत-श्रीलंका के मध्य ।

8. ‘सागरमाला परियोजना’ संबंधित है-
►-जहाजरानी क्षेत्र में ।

9. विश्व में मोबाइल फोन का सर्वाधिक घनत्व है-
►-लक्जेमबर्ग में ।

10.भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य है-
►-उड़ीसा

11.’सीमा सड़क संगठन’ की स्थापना की गई-
►-1906 ई. में ।

12. भारत में एक ज्वारीय बंदरगाह है-
►-कांडला ।

13. ‘ओपेन स्काई पॉलिसी’ का अर्थ है-
►-विदेशी विमान सेवा को अनुमति देना ।

14. भारत में मोटर वाहनों का सर्वाधिक निर्यात किया जाता है-
►-जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से ।

15. नेपाल दूरसंचार सेवाओं के लिए भारत एवं नेपाल द्वारा गठित कंपनी है-
►-यूनाइटेड टेलीकॉम ।

16. विश्व की सर्वाधिक टेलिफोन नेटवर्क वाला देश है-
►-चीन ।

17. भारत में वायु परिहन की शुरुआत कब हुई ?
►-1911 ई में

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!