Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

महाराष्ट्र ❣❣

♦️ हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया है ।

♦️ हाल ही में महाराष्ट्र में Project Platina का शुभारम्भ किया गया है । 

♦️ साइबर सेफ वूमन पहल महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा तथा महिला और बच्चे पर होने वाले अत्याचार को रोकना है ।

♦️ हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक सप्ताह में केवल 5 दिन कार्य करने का ऐलान किया ।

♦️ शिव भोजन योजना हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने शुरू किया इसका उद्देश्य केवल 10 रुपए में भर पेट भोजन उपलब्ध कराना है।

♦️ खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 में महाराष्ट्र 256 मेडल के साथ लगातार दूसरे वर्ष टॉप किया ।

♦️ महाराष्ट्र के अलफांसो आम को GI टैग दिया गया है।

♦️ महाराष्ट्र और कर्नाटक के कोल्हापुरी चप्पल को GI टैग दिया गया है।

♦️ महाराष्ट्र के शहर मुंबई में काला घोड़ा महोत्सव आयोजित किया गया है।

♦️ भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा मुंबई से पुणे के बीच चलाई गई ।

♦️ दूसरी तेजस ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद चलाई गई ।

♦️ हाल ही यूनेस्को ने क्रियेटिव सिटी नेटवर्क में फिल्म के क्षेत्र में मुंबई को शामिल किया ।

♦️ महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज ( शिवाजी के पुत्र ) हवाई अड्डा कर दिया है ।

♦️ महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना शंकर सेठ के नाम पर रखने का निर्णय लिया ।

♦️ हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में दीपांकर दत्ता ने शपथ ली है ।

♦️ हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में स्थित लोनार झील का पानी का रंग बदल कर गुलाबी हो गया है ।

♦️ हाल ही में मुंबई में Air Venti ऐप लॉन्च की है ।

💥 महाराष्ट्र :: 1 मई 1960
♦️ राजधानी - मुंबई ( शीतकालीन राजधानी नागपुर )
♦️ लोकसभा सीट -- 48 
♦️ राज्यसभा सीट -- 19 
♦️ विधानसभा सीट - 288 
♦️ विधान परिषद ---- 78 
♦️ मुख्यमंत्री ---------- उद्धव ठाकरे 
♦️ राज्यपाल ---------- भगत सिंह कोश्यारी 
♦️ राजकीय पक्षी ----- हरा कबूतर 
♦️ राजकीय पशु ------ बड़ी गिलहरी 
♦️ राजकीय फूल ----- जड़ूल 
♦️ राजकीय पेड़ ------ आम 

💥 प्रमुख त्योहार -------
♦️ गुडी पड़वा , गणेश चतुर्दशी 

💥 राष्ट्रीय पार्क ------
 ♦️ चंदौली , गुगामल , नवेगा , तडोवा , संजय गांधी

💥 प्रमुख झीलें ------- 
♦️ उपवन , विहार , वेन्ना , लोनार 

💥 हवाई अड्डा ------ 
♦️ छत्रपति शिवाजी अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 
                                                  मुंबई
♦️ डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 
                                                नागपुर

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल ---- 
♦️ भीमाशंकर मंदिर 
♦️ एलीफेंटा की गुफाएं 
♦️ श्री सिद्धविनायक गणपति मंदिर मुंबई
🛑पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

0 comments: