अक्कितम ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित।।

✅ जाने-माने मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन नामबोथिरी को 24 सितंबर 2020 को कुमारानेलूर में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

✅ अक्किथम इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले छठे मलयालम लेखक हैं।

✅ इस पुरस्कार में 11 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और देवी सरस्वती की कांस्य मूर्ति शामिल है।

✅ उन्हें 2017 में भारत सरकार के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था ।

✅ इनके द्वारा रचित एक कविता–संग्रह बालिदर्शनम् के लिये उन्हें सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.