Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

Engineers Day ( Abhiyanta Diwas ) – अभियंता दिवस ।।

(इंजिनियर्स डे) प्रति वर्ष 15 सितम्बर को मनाया जाता हैं. यह दिन ‘भारतरत्न’ प्राप्त मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya ) का जन्म दिवस हैं. आज भी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ स्मरण किया जाता हैं. इन्हें एक अच्छे इंजिनियर के तौर पर सफलतम कार्य करने हेतु 1955 में भारतरत्न से सम्मानित किया गया था. अभियंता दिवस या इंजिनियर डे के द्वारा दुनिया के समस्त इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता हैं और महान इंजिनियरों को याद किया जाता है जिन्होंने देश के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया हैं.

इंजिनियर दिवस या अभियंता दिवस क्यों मनाते हैं? | Why we celebrate Engineer’s Day or Abhiyanta Diwas on 15th September

●विश्व प्रसिद्ध इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता हैं, 15 सितम्बर इनका जन्म दिवस भी हैं. अपने समय में इन्होने बहुत बड़े इंजिनियर, वैज्ञानिक और निर्माता के रूप में देश की सेवा की जोकि सराहनीय हैं.

●यह उन तमाम इंजिनियरों के सम्मान में भी मनाया जाता हैं जो इस देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं या दे रहे हैं.

●इस दिवस को मानने का मुख्य उद्देश्य यह भी होता है कि युवा इंजिनियर प्रेरित हो और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे.

इंजिनियर दिवस या अभियंता दिवस 2020 | Engineer’s Day or Abhiyanta Diwas 2020

साल 2020 में इंजिनियर्स दिवस या अभियंता दिवस पर हम मोक्षगुंडम का 159वा जन्म दिवस मनाएंगे. इस दिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम किये जाते हैं.

दुनिया के अन्य क्षेत्र में इंजिनियर डे | Engineer Day in other areas of the world

●अर्जेंटीना ( Argentina ) – 16 जून

●बांग्लादेश ( Bangladesh ) – 07 मई

●ग्रीस ( Greece ) – 10 मार्च

●बेल्जियम ( Belgium ) – 20 मार्च

●कोरिया ( Korea ) – 30 मार्च

●कोलंबिया ( Colombia ) – 17 अगस्त

●फ्रांस ( France ) – 03 अप्रैल

●आइसलैंड ( Iceland ) – 10 अप्रैल

●ईरान ( Iran ) – 24 फ़रवरी

●इटली ( Italy ) – 15 जून

●मैक्सिको ( Mexico ) – 01 जुलाई

●पेरू ( Perú ) – 08 जून

●रोमानिया ( Romania ) – 14 सितम्बर

●ब्राज़ील ( Brazil ) – 11 दिसम्बर

इंजिनियर दिवस और भी कई अन्य देशो में विभिन्न दिनों मनाया जाता हैं.

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!