Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

भानु अथैया (भारत के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर)।।

✅चर्चा में

हाल में भानु अथैया का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। 

✅जानिए भानु अर्थेया से संबंधित अद्भुत तथ्य 

➡️ भानु अथैया भारत की पहली ऑस्कर विजेता एवं सिनेमा जगत की प्रसिद्ध कॉस्ट्यूम डिजाइनर थी। 
➡️ वर्ष 1982 में 'गांधी' फिल्म के लिए उनको ऑस्कर अवॉर्ड प्रदान किया गया था। इस फिल्म को ब्रिटिश निदेशक रिचर्ड ऑटेनबॉरो ने निर्देशित किया था।

✅ करियर

➡️ वर्ष 1956 में विख्यात निर्देशक गुरूदत्त की सुपर हिट फिल्म CID से अपने करियर की शुरूआत की थी।
➡️ 50 दशको के करियर में इन्होंने ने 100 से ज्यादा फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में कार्य किया था।
➡️ इनको 2 राष्ट्रीय पुरस्कार (लगान 2001 लेकिन 1990) मिले थे।

0 comments: