Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

भारत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती, एरिट्रिया को दे रहा 270 मीट्रिक टन खाद्यान्न।।

विदेश मंत्रालय ने 13 नवंबर 2020 को बताया कि प्राकृतिक आपदा और कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए सहायता के क्रम में भारत मित्र देशों को की जाने वाली मदद के तहत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और एरिट्रिया को 270 मीट्रीक टन खाद्यान्न मुहैया करा रहा है. सूडान, दक्षिण सूडान को मानवीय सहायता प्रदान की गई है.

विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, आटा, चावल और चीनी के रूप में खाद्यान्न सहायता लेकर ‘आईएनएस ऐरावत’ 24 अक्टूबर को ही मुंबई के बंदरगाह से रवाना हो चुका है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत जरूरत के वक्त में अफ्रीका की जनता की मदद करने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और एरिट्रिया को मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है.

मुख्य बिंदु

• यह सहायता प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के लिए 270 मीट्रिक टन खाद्यान्न के रूप में है.

• विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना का पोत फिलहाल जिबूती के बंदरगाह पर है. वह 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न सहायता उपलब्ध करा चुका है. वहां से पोत 20 नवंबर को मोम्बासा (केन्या) पहुंचेगा और दक्षिण सूडान की सहायता के लिए 70 मीट्रिक टन खाद्यान्न वहां उतारेगा.

• कार्यक्रम के तहत ‘आईएनएस ऐरावत’ दो नवंबर को सूडान बंदरगाह पर पहुंचा था और वहां उसने 100 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया. उसके बाद यह छह नवंबर को एरिट्रिया के मस्सावा बंदरगाह पहुंचा और देश को 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न दिया.

• जिबूती में भारतीय मिशन ने ट्वीट किया कि वहां भारत के राजदूत अशोक कुमार ने मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के तहत जिबूती के सामाजिक मामले एवं एकजुटता मंत्रालय के महासचिव इफराह अली अहमद को 50 मीट्रिक टन खाद्यान्न सौंपा.

मानवीय मिशन ‘सागर-दो’: एक नजर में

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वर्तमान मानवीय मिशन ‘सागर-दो’ के तहत भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत 10 नवंबर 2020 को जिबूती बंदरगाह पहुंचा. बयान के अनुसार सरकार मैत्रीपूर्ण देशों को प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से उबरने में सहायता कर रही है और उसी के तहत ‘आईएनएस ऐरावत’ जिबूती के लोगों के लिए खाद्यान्न सहायता लेकर पहुंचा.

मिशन सागर-दो प्रधानमंत्री के सागर दृष्टिकोण (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास) के अनुरूप है और वह भारत के इस रुख को दोहराता है कि हिंद महासागर क्षेत्र में वह भरोसेमंद सहयोगी है एवं भारतीय नौसेना समुद्री परिसीमा में जरूरत पड़ने पर सबसे पहले पहुंचती है.

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!