Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

राजस्थान।।

♦️ हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी पोषण योजना शुरू की है ।

♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोलफ्री नंबर सरकारी हेल्पलाइन मन संवाद शुरू किया है ।

♦️ हाल ही में COVID-19 ई बाजार ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।

♦️ हाल ही में Aayu ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।

♦️ हाल ही में सेहत साथी ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।

♦️ आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग के लोगों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की है ।

♦️ बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुक्ति कारवां अभियान शुरू किया ।

♦️ एक ही मंच पर सारी सरकारी विभागों की जानकारी हेतु राजस्थान सरकार ने जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया ।

♦️ जैव ईंधन नीति लागू करने वाला पहला राज्य राजस्थान ।

♦️ जयपुर को हाल ही में यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल किया गया है। 
           नोट - इससे पहले 2017 में अहमदाबाद शहर में को शामिल किया गया था ।

♦️ हाल ही में जारी रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर रेलवे स्टेशन टॉप किया ।

♦️ हाल ही में जारी भ्रष्ट राज्यो की सूची में राजस्थान टॉप किया ।

♦️ मनीषा कुलश्रेष्ठ बिहारी सम्मान 2018 पाने वाली राजस्थान से है। 

♦️ राजस्थान पत्रिका के संपादक गुलाब कोठारी को हाल ही में राजाराम मोहन राय अवॉर्ड दिया गया । 

♦️ जनता क्लीनिक हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा खोला गया । इसके तहत गरीबों को मुफ्त में अच्छी इलाज किया जाएगा । 

♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए अलग पहचान पत्र जारी करने की घोषणा की ।

♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए महीने के पहले दिन नो व्हीकल डे मनाने का निर्णय लिया । 

♦️ हाल ही में जोधपुर में नेपाल की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ ।

💥 राजस्थान :: 30 मार्च 1949
♦️ राजधानी - जयपुर 
♦️ भारत की सबसे बड़ा राज्य - राजस्थान 
♦️ लोकसभा सीट - 25 
♦️ राज्यसभा सीट - 10 
♦️ विधानसभा सीट - 200 
♦️ मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत 
♦️ गवर्नर -- कलराज मिश्र 
♦️ राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस - इंद्रजीत महंती 
♦️ राजकीय पक्षी - ग्रेट इंडियन बस्टर्ड 
♦️ राजकीय फूल - रोहिड़ा 
♦️ राजकीय पशु - चिंकारा 
♦️ राजकीय वृक्ष - खेजड़ी 
♦️ लोक नृत्य - घूमर , कालबेलिया 
♦️ प्रमुख झील - सांभर , डीडवाना , फतेहसागर 

💥 राष्ट्रीय उद्यान / अभयारण्य ----- 
♦️ सरिस्का , रणथंभौर , मुकुंद्रा हिल्स 
♦️ घाना पक्षी विहार , कुंभलगढ़

0 comments: