(टाइम मैगज़ीन)
यह पहली बार था जब टाइम मैगज़ीन ने 'किड ऑफ द ईयर’ के लिए 8 से 16 वर्ष के बच्चों के नॉमिनेशन लिए थे। इसमें 5 हज़ार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
विजेता - गीतांजलि राव (साइंटिस्ट और इनोवेटर)
• नागरिकता - अमेरिकन भारतीय
• डिवाइस का नाम - 'टेथिस'
विशेषता:
• पानी में सीसे की मात्रा का स्तर ज्ञात करता है।
• बाज़ार में पहले से मौजूद डिवाइसों के मुकाबले कई गुना सस्ती।
कैसे काम करता है ?
• डिवाइस का सेंसर पानी में जाने के कुछ सेकंड्स बाद ही डिवाइस से जुड़ें एप की सहायता से पानी में मौजूद लेड (सीसे) की मात्रा को माप लेता है।
उपलब्धियाँ :
• इससे पूर्व अमेरिका का टॉप यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी इनके नाम।
• फोर्ब्स मैगज़ीन (2019) : इसी इनोवेशन के लिए गीतांजलि को अंडर 30 यंग इनोवेटर्स की सूची में जगह मिल चुकी है।
• इसके साथ ही उन्होनें साइबर बुलिंग का पता लगाने में मददगार एक एप भी बनाया है।
साइबरबुलिंग :
• इलेक्ट्रॉनिक साधनों जैसे टेक्स्ट, ईमेल, सोशल नेटवर्क और गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर किसी को धमकाना या डराना।
▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬▬
0 comments:
Post a Comment