औरंगज़ेब का उत्तराधिकार संघर्ष।।

🌸🖌🔔🌸पटवार हेतु अधीनस्थ बोर्ड के फेवरेट टॉपिक

(1) धरमत का युद्ध 🌸

● कब - 15 अप्रैल 1658
● किनके बीच- औरंगजेब व दारा शिकोह
● विजेता - औरंगजेब
● इस युद्ध में जोधपुर नरेश जसवंत सिंह ने दारा की ओर से भाग लिया था।

(2) खजवा का युद्ध 🌸

● कब - 05 जनवरी 1659
● किनके बीच - औरंगजेब व शाह सूजा
● विजेता- औरंगज़ेब

(3) दौराई या देवराई का युद्ध 🌸

● किस स्थान पर- अजमेर
● कब - 14 मार्च 1659
● किनके बीच- औरंगजेब व दारा शिकोह
● विजेता - औरंगज़ेब

(4) सामूगढ़ का युद्ध 🌸

● कब - 29 मई 1658
● किनके बीच - दारा शिकोह और औरंगजेब
● विजेता - औरंगज़ेब
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.