Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

अमीन ।।

प्रशन - अमीन किसे कहते है ?

उत्तर - अमीन एक अरबी शब्द है । अमीन को ईमानदार या सत्यवादी कहते है । ऐसा व्यक्ति जो नक्शा नापता है, जमीन नापता है, सर्वे संबंधी ज्ञान रखता है । चकबंदी संबंधी ज्ञान रखता है । अपने आस-पास के गाँव में काम करता हो । और कभी भी धूप से भागते नही हो । और जमीन मालिक से आराम से बात करे । जमीन मालिक को उसके जमीन से जुड़े मसलो पर जमीन मालिक को संतुष्ठ कर सके । और कभी भी ऐसी बात न बोले कि झगड़ा हो या किसी को तकलीफ हो । और कभी भी अपने काम से भागे नही या किसी को मेहनत के लिए नही न कहे । इसके बाबजूद भी जो अपने मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करे उसे अमीन कहते है ।

सर्वे संबंधी औजार रखता है जैसे - 

(1) - गुनिया
(2) - प्रकाल
(3) - टॉक
(4) - जरीब रेक्टेनगल
(5) - डायगोनल
(6) - 0.1 कलम
(7) - पेंसिल
(8) - Trash paper

प्राचीन काल में अमीन पर पूर्ण विशवास करते थे । परंतु आजकल अमीन शब्द सुनते ही लोग कभी भी विश्वास करने को तैयार नही होते । अमीन लोग ईमानदार और सत्यवादी होते है ।

0 comments: