✅ बिटकॉइन ऐसे करेंसी है जिसे ना तो आप देख सकते हैं और ना ही आप छू सकते हैं।
✅ यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही स्टोर होती है।
➡️ क्या है बिटकॉइन हॉल्विंग
✅ प्रत्येक चार साल पर होने वाली बिटकॉइन हॉल्विंग से इसके उत्पादों का पुरस्कार तय होता है। दरअसल, रुपया या डॉलर की तरह बिटकॉइन की छपाई नहीं होती है। बल्कि इसका निर्माण कंप्यूटर के जरिए किया जाता है।
✅ इस कार्य को खनन कहा जाता है और इस कार्य को करने वालों को माइनर (खनन कर्मी) कहा जाता है।
✅ ये माइनर गणित की जटिल पहेलियों को सुलझाकर बिटकॉइन का निर्माण करते हैं जिसके बदले में उन्हें पुरस्कार मिलता है।
0 comments:
Post a Comment