Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

देश विदेश में अटल है अटल जी का नाम ।।

(424 words) 

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक असामान्य व्यक्त‍ित्व का नाम है। प्रखर राष्ट्रवादी नेता होने के साथ-साथ हर किसी के साथ मधुर संबंध रखने वाले अटल जी की कविताएं आपने जरूर पढ़ी होंगी, उनके जीवन से जुड़े किस्सों से भी आप वाकिफ होंगे और बतौर प्रधानमंत्री उन्‍होंने जो कार्य किये, उन्‍हें कोई नहीं भूल सकता है। उनके अभूतपूर्व कार्य और उनका सरल व्‍यक्त‍ित्व ही था, जो आज भी वो लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका नाम तमाम पट्टिकाओं की शोभा बढ़ा रहा है। 

अटल जी के जन्‍मदिवस पर आज हम उनके नाम की ही बात करेंगे। उनका नाम कहां-कहां चमक रहा है और किन जगहों, योजनाओं, आदि का नाम उनके नाम से है। चलिए शुरू करते हैं विदेश से। 

विदेश में अटल  

मॉरीशस : 11वें विश्‍व ह‍िन्‍दी सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ ने वहां के साइबर टावर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा। 

अफगानिस्तान : 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के नये संसद भवन का उद्घाटन किया। दरअसल इस नई इमारत में एक "अटल ब्लॉक" भी है। 

सरकारी योजनाएं 
 
· प्रधानमंत्री पेंशन योजना अब अटल पेंशन योजना है 
· अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत)
· अटल भूजल योजना  

शैक्षिण‍िक संस्‍थान 

· जमशेदपुर, झारखंड में अटल इनोवेशन लैब  
· पालामऊ झारखंड में अटल बिहारी वाजपेयी प्रोफेशनल कॉलेज 
· अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, झारखंड  
· अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्‍फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर 
· अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्‍पोर्ट्स 
· दिल्ली में पहला म्युनिसिपलिटी मेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है  
· अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी  
· अटल बिहारी वाजपेयी ह‍िन्‍दी विश्‍वविद्यालय 

अटल जी के नाम पर महत्वपूर्ण स्थान 

· अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर साहिबगंज 
· धनबाद में 8-लेन का अटल मार्ग  
· लखनऊ में हज़रतगंज क्रॉसिंग अब अटल बिहारी वाजपेयी चौक है  
· साबरमती नदी पर अटल घाट 
· अटल बिहारी बाल भवन, अम्‍बाला हरियाणा 
· नया रायपुर का नाम अटल नगर है 
· एकाना क्रिकेट स्‍टेडियम, लखनऊ का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम है 
· मंडोवी नदी पर अटल सेतु, गोवा 
· अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा, देहरादून 
· रोहतांग, हिमाचल प्रदेश में अटल टनल  
· दिब्रूगढ़ असम में बोगीबील पुल अब है अटल सेतु 
· अटल पथ - बुंदेलखंड में एक्‍सप्रेस वे 
· अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा, देवघर, झारखंड 
· अटल बिहारी वाजपेयी रीजनल पार्क, इंदौर  
· पठानकोट में रावी नदी पर 592 मीटर लंबा अटल सेतु

0 comments: