📕ममता बनर्जी ने नेताजी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में "माजेरहाट ब्रिज" का नाम बदलकर किया "जय हिंद"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित "माजेरहाट ब्रिज" का नाम बदलकर 'जय हिंद' पुल कर दिया है। इस नए पुल को एक पुराने पुल के स्थान पर बनाया गया है जो सितंबर 2018 में ढह गया था। यह पुल 650 मीटर लंबा है और जो कोलकाता के मध्य भाग को बेहाला और अन्य के दक्षिण-पश्चिमी उपनगरों से जोड़ता है।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!