Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

आरएस शर्मा होंगे कोविड -19 वैक्सीन के लिए गठित अधिकार प्राप्त पैनल के प्रमुख।।

▪️केंद्र सरकार ने पूर्व ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा को कोविड -19 वैक्सीन के प्रशासन के लिए गठित अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

▪️शर्मा की अध्यक्षता में दस सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह कदम भारत में मेगा टीकाकरण अभियान शुरू होने के कुछ दिन पहले उठाया गया है। 

▪️उन्हें कोविड -19 के वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में भी शामिल किया गया है जिसका गठन अगस्त 2020 में किया गया था।

◽️समिति के बारे में👇

▪️आरएस शर्मा पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आधिकारिक तौर पर 2020 की गर्मियों में सरकार में टीकाकरण वितरण पर चर्चा शुरू की थी

▪️जब कोविड -19 मामले अपने चरम पर थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय और UIDAI के शीर्ष अधिकारी सशक्त समिति का हिस्सा हैं।

▪️पैनल को-विन प्रौद्योगिकी मंच के माध्यम से टीके के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए जब चाहे तब प्रख्यात व्यक्तियों को बुला सकता है।

▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

0 comments: