Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

बांग्लादेश होगा 51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'फोकस देश'।।

▪️51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) के लिए बांग्लादेश को ‘Country in Focus’ के रूप में चुना गया है। 

▪️यह फेस्टिवल 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। 

▪️द कंट्री इन फोकस एक विशेष खंड है जो देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को चिन्हित करता है। 

▪️51 वें IFFI में इस खंड में बांग्लादेश की चार फिल्मों को दिखाया जाएगा।

◽️भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का इतिहास👇

▪️इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा में प्रतिवर्ष 1952 से आयोजित किया जा रहा है।

▪️इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से फिल्म समारोह निदेशालय (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) और राज्य सरकार के गोवा राज्य द्वारा किया जाता है।

◽️परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य👇

▪️बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना

▪️राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका

▪️बांग्लादेश के राष्ट्रपति: अब्दुल हमीद

▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
         

0 comments: