Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

जापान बना रहा है लकड़ी की सैटेलाइट, जानें क्या है पूरी योजना।।

अंतरिक्ष में अब ऐसे सेटेलाइट भेजने की तैयारी हो रही है जो लकड़ी से बना होगा. वापस आते समय धरती दाखिल होते ही यह पूरी तरह जल जायेगा जिससे कोई मलबा तैयार नहीं होगा और अंतरिक्ष सुरक्षित रहेगा.

जापान की एक कंपनी और क्योटो विश्वविद्यालय साथ मिलकर दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट बनाने पर काम कर रहे हैं. अंतरिक्ष में अब ऐसे सेटेलाइट भेजने की तैयारी हो रही है जो लकड़ी से बना होगा. वापस आते समय धरती दाखिल होते ही यह पूरी तरह जल जायेगा जिससे कोई मलबा तैयार नहीं होगा और अंतरिक्ष सुरक्षित रहेगा. हालांकि, जापान इस नये सेटेलाइट पर काम कर रहा है.

जापान इस पर लंबे समय से शोध कर रहा है. ऐसा सेटेलाइट बनाने की योजना है जिससे ज्यादा मलबा तैयार ना हो और अंतरिक्ष में ज्यादा कचरा जमा ना हो. उन्हें उम्मीद है कि साल 2023 तक वो इसे बनाने में कामयाब होंगे. सुमितोमो फॉरेस्ट्री कंपनी के अनुसार उन्होंने इसके लिए पेड़ की ग्रोथ और अंतरिक्ष में लकड़ी की सामग्री के उपयोग पर शोध शुरू कर दिया है.

स्पेस जंक: एक नजर में

इस मटीरियल का प्रयोग पहले पृथ्वी के अलग-अलग वातावरण में किया जाएगा. उपग्रहों की बढ़ती संख्या के कारण अंतरिक्ष में कचरा बढ़ता जा रहा है, इसे स्पेस जंक कहते हैं. लकड़ी के सैटेलाइट पृथ्वी के वातावरण में लौटने पर जल जाएंगें, इनसे किसी तरह के हानिकारक पदार्थ नहीं निकलेंगे और किसी तरह का मलबा भी धरती पर नहीं गिरेगा.

विश्व आर्थिक मंच के मुताबिक, लगभग 6,000 उपग्रह पृथ्वी का चक्कर लगा रहे है. उनमें से लगभग 60 प्रतिशत बेकार (स्पेस जंक) हैं. स्पेस जंक 22,300 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की गति से घूमते हैं, इसलिए किसी वस्तु के टकराने से काफी नुकसान हो सकता है.

इसकी जरूरत क्यो पड़ रही है?

दिन प्रतिदिन अंतरिक्ष में बढ़ता कचरा खतरा बन सकता है. नासा के अनुसार पांच लाख से ज्यादा मलबे के टुकड़े हमारी धरती के चक्कर काट रहे हैं. इनमें से कई तेजी से घूम रहे हैं. कई विशेषज्ञों ने यह भी माना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन को भी खतरा हो सकता है.

2023 तक इस समस्या का सामाधान

जापान की क्योटा यूनिवर्सिटी और कंस्ट्रक्शन कंपनी सुमितोमो वानिकी दो सालों तक इस पर शोध करेगी. इस समस्या का सामाधान साल 2023 तक निकालने की कोशिश करेगी. इसके तहत लकड़ी की सैटेलाइट पर काम हो रहा है. जापान के ऐस्ट्रोनॉट और यूनिवर्सिटी प्रफेसर तकाओ दोई का भी मानना है कि यह बड़ी समस्या है.

0 comments: