जूनागढ़ का किला।।

▪️राजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर में अवस्थित है.धान्वन श्रेणी के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में विख्यात इस सुदृढ़ किले का मूल नाम चिंतामणि दुर्ग था, जिसकी आधारशिला बीकानेर के शासक रायसिंह के निर्देश पर 1589 ईस्वी में रखी गई थी और इसका निर्माण कार्य 1594 ईस्वी में पूर्ण हुआ था।

▪️वस्तुत: बीकानेर का पुराना किला ‘बीका जी की टेकरी' के नाम से प्रसिद्ध है, जिसकी नींव बीकानेर राज्य के संस्थापक राव बीका द्वारा 1485 ईस्वी में रखी गई थी।

▪️यहां इस तथ्य को रेखांकित करना प्रासंगिक होगा कि जूनागढ़ की नींव किसी पुराने गढ़ के स्थान पर रखी गई थी,फलत: इसे जूनागढ़ कहा जाने लगा।

▪️जो भी हो, जमीन का जेवर नाम से प्रतिष्ठित जूनागढ़ आज भी आगंतुकों को अपने अद्भुत स्थापत्य कला से अभिभूत कर देता है।

•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•
      

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.