▪️वस्तुत: बीकानेर का पुराना किला ‘बीका जी की टेकरी' के नाम से प्रसिद्ध है, जिसकी नींव बीकानेर राज्य के संस्थापक राव बीका द्वारा 1485 ईस्वी में रखी गई थी।
▪️यहां इस तथ्य को रेखांकित करना प्रासंगिक होगा कि जूनागढ़ की नींव किसी पुराने गढ़ के स्थान पर रखी गई थी,फलत: इसे जूनागढ़ कहा जाने लगा।
▪️जो भी हो, जमीन का जेवर नाम से प्रतिष्ठित जूनागढ़ आज भी आगंतुकों को अपने अद्भुत स्थापत्य कला से अभिभूत कर देता है।
•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•
0 comments:
Post a Comment