नरेंद्र चंचल ने बचपन मातारानी के भजन गाते हुए बिताया था. उनके भजन घर-घर मशहूर हुए. उनके गानों की बात करें तो लोगों को उनके गाने खूब पसंद थे.
प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का 22 जनवरी 2021 को दिल्ली में निधन हो गया. वे 80 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे बीते 3 महीने से बीमार चल रहे थे. नरेंद्र चंचल ने बचपन मातारानी के भजन गाते हुए बिताया था. उनके भजन घर-घर मशहूर हुए.
उनके गानों की बात करें तो लोगों को उनके गाने खूब पसंद थे. नरेंद्र चंचल जागरण में माता की भेंटें गाते थे और वह बॉलीवुड में भी अपनी गायकी से फैन्स का दिल जीत चुके थे. वे जिस जागरण में चले जाते थे, वहां लोगों का हुजूम टूट पड़ता था.
नरेंद्र चंचल के बारे में
• नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था. वे एक धार्मिक माहौल में पले-बड़े हुए हैं, जिसकी वजह से उनको भजन कीर्तिन गाना शुरू से ही पसंद था.
• सालों के संघर्ष के बाद नरेंद्र चंचल ने साल 1973 में आई ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी के लिए एक गाना गाया था. ये बॉलीवुड गाना बेशक मंदिर मस्जिद... गाया था. इसके लिए नरेंद्र चंचल को फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक अवॉर्ड मिला था.
• 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे गाने नरेंद्र चंचल की हिट लिस्ट में शामिल थे. उन्होंने इसके अलावा भी कई हिट गाने गाए. उन्होंने बॉबी, बेनाम तथा रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.
• उन्होंने फिल्म 'आशा' 1980, में तूने मुझे बुलाया सॉन्ग गाया, जो काफी हिट हुआ था. इसके बाद 1983 में फिल्म अवतार के लिए उन्होंने भजन 'चलो बुलावा आया है' गाया. ये शबाना आजमी और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था.
• नरेंद्र चंचल की पहली गुरु उनकी मां थी, बाद में उन्होंने प्रेम त्रिखा से संगीत का ज्ञान लिया. वे इसके बाद ही भजन गाने लगे थे. वे हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन परफॉर्म भी करते थे.
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!