प्रश्न (1) 3 से विभाजित दो अंकों की कितनी संख्या होगी।
(A) 29
(B) 30
(C) 31
(D) 33
उत्तर - 33 ।
प्रश्न (2) दो संख्याओं का गुणनफल 192 और अंतर 4 है यह दो संख्याएं होगी।
(A) 16,12
(B) 18,14
(C) 17,13
(D) 15,11
उत्तर - 16,12 ।
प्रश्न (3) तीन साझेदार एक व्यवसाय में 2000 रूपयें, 25000 रूपयें और 1000 रूपयें लगाते है कुल लाभ 880 रूपये अंतिम साझेदार को कितना हिस्सा मिलेगा।
(A) 320
(B) 550
(C) 400
(D) 160
उत्तर - 160 ।
प्रश्न (4) एक टंकी 8 घंटे में भर जाती है लेकिन तली में छिद्र होने के कारण यह भरने में 24 घंटे अधिक लेती है यदि टंकी पूरी भरी हुई हो, तो छिद्र इसे कितने समय में खाली कर देगा।
(A) 24 घंटे
(B) 25/3 घंटे
(C) 31/2 घंटे
(D) 32/3 घंटे
उत्तर - 32/3 घंटे।
प्रश्न (5) एक सिक्का उछाला गया है हेड या टेल आने की संभावना क्या होगी।
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) 1/4
उत्तर - 1
प्रश्न (6) 3 वर्ष पूर्व A की आयु B की आयु की तीन गुनी थी 8 वर्ष पश्चात A की आयु B की आयु की दोगुनी हो जाएगी तब A एवं B की वर्तमान आयु क्या होगी।
(A) 36 वर्ष, 14 वर्ष
(B) 32 वर्ष, 12 वर्ष
(C) 30 वर्ष, 20 वर्ष
(D) 24 वर्ष, 16 वर्ष
उत्तर - 36 वर्ष, 14 वर्ष ।
प्रश्न (7) 40 ग्राम 1 किग्रा की दशमलव भिन्न क्या है।
(A) 0.004
(B) 0.4
(C) 0.041
(D) 0.04
उत्तर - 0.04 ।
प्रश्न (8) 29791 के घनमूल का दहाई अंक जो कि एक पूर्ण धन है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर - 3
प्रश्न (9) 3 पुरूष या महिलाएं एक खेत को 30 दिनों में काटते है उसी खेत को काटने में 3 पुरूषों और 6 महिलाओं को कितना समय लगेगा।
(A) 21 दिन
(B) 16 दिन
(C) 18 दिन
(D) 12 दिन
उत्तर - 12 दिन।
प्रश्न (10) ध्वनि का वायु वेग अनुपात कितना होता है।
(A) 10 किमी/से
(B) 10 मील/मिनट
(C) 330 मी/से
(D) 3x1010 सेमी/से
उत्तर - 330 मी/से ।
प्रश्न (11) A, B और C किसी व्यवसाय में सहभागी है A ने 350 रू., B ने 450 रू. और C ने 550 रू. लगाए है यदि वर्ष के अंत में 405 रू. का लाभ होता है तो C का लाभ में कितना हिस्सा होगा।
(A) 138
(B) 285
(C) 340
(D) 165
उत्तर - 165
प्रश्न (12) 1 रू., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों के मूल्य का योग रू. 210 है जो क्रमश: 5:6:8 के अनुपात में है, तो 1 रू. के सिक्कों की संख्या क्या है।
(A) 168
(B) 105
(C) 100
(D) 63
उत्तर - 105 ।
प्रश्न (13) प्रथम 60 विषम संख्याओं का योग क्या होगा।
(A) 3595
(B) 4225
(C) 3600
(D) 4106
उत्तर - 3600 ।
प्रश्न (14) यदि 25 विक्रेता 10 दिनों में 1000 रूपयें कमाते है तो 15 दिनों में 15 विक्रेता कितना कमाए।
(A) 820 रू.
(B) 930 रू.
(C) 750 रू.
(D) 900 रू.
उत्तर - 900 रू.।
प्रश्न (15) अनुपात 18:45:72 का सरलीकरण करे।
(A) 1:3:5
(B) 3:5:7
(C) 2:5:8
(D) 6:5:4
उत्तर - 2:5:8
प्रश्न (16) 20 प्रतिशत, 15 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत की दर पर दी गई क्रमिक छूट, एक अकेली कितने प्रतिशत छूट के बराबर होगा।
(A) 34.2 प्रतिशत
(B) 32.7 प्रतिशत
(C) 36.9 प्रतिशत
(D) 38.8 प्रतिशत
उत्तर - 38.8 प्रतिशत।
प्रश्न (17) एक विद्यालय में छात्र एवं छात्राएं 3:2 के अनुपात में है इनमें से 1/4 वां भाग छात्र एवं छात्राएं पास हो जाती है तब कितने प्रतिशत विद्यार्थी फेल होगे।
(A) 65 प्रतिशत
(B) 55 प्रतिशत
(C) 45 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - 65 प्रतिशत।
प्रश्न (18) श्रेणी 2,7,12 का 10 वां पद क्या होगा।
(A) 47
(B) 48
(C) 49
(D) 50
उत्तर - 47 ।
प्रश्न (19) एक शंकु तथा बेलन के आधार एक ही है यदि उनके आयतन बराबर हो तब उनकी ऊचाइयों का अनुपात क्या होगा।
(A) 3:1
(B) 1:3
(C) 1:2
(D) 2:1
उत्तर - 3:1 ।
प्रश्न (20) निम्न में से सबसे छोटी संख्या कौन सी है।
(A) 13/22
(B) 15/24
(C) 17/26
(D) 19/28
उत्तर - 13/22।
0 comments:
Post a Comment