ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 को इस बार कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया है.
63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. इस साल इस अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. इस समारोह का आयोजन कोविड महामारी की वजह से इस साल देर से हुआ है. ये अवॉर्ड शो 31 जनवरी को होने वाला था. संगीत जगत में ग्रैमी अवॉर्ड्स को विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है और इसमें विश्व की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होती है.
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 को इस बार कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया है. इस साल के अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के चमचमाते शहर लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में इस साल एक बार फिर से बियॉन्स ने महिला आर्टिस्ट का ग्रैमी अपने नाम किया है. गौरतलब है कि बियॉन्स अब तक कुल 28 ग्रैमी जीत चुकी है.
विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी
बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास
बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड
बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स
बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन
बेस्ट रिदम एंड ब्लूज- ब्लैक परेड, बियांसे
बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड
बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो
बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एलबम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट
बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट
बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर
बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट
सॉन्ग ऑफ द ईयर (सॉन्ग राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा
ग्रैमी अवार्ड्स के बारे में
ग्रैमी अवार्ड मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा में संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. पहला ग्रेमी अवार्ड समारोह 04 मई 1959 को आयोजित किया गया था जो 1958 के लिए कलाकारों द्वारा संगीत की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment