लक्ष्मण पई को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण के साथ ही कई पुरष्कार से नवाज जा चुका हैं. लक्ष्मण पाई का जन्म मारगाओ में साल 1926 में हुआ था.
पद्म भूषण से सम्मानित चित्रकार लक्ष्मण पाई का 14 मार्च 2021 को गोवा में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. उनके निधन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोवा के जाने-माने कलाकार पद्म भूषण लक्ष्मण पाई के निधन से बहुत दुख हुआ. गोवा ने आज एक रत्न को खो दिया. हम कला के क्षेत्र में उनके अपार योगदान को हमेशा याद करेंगे.
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया कि महान भारतीय कलाकार और चित्रकार, गोवा कॉलेज ऑफ़ आर्ट के पूर्व प्राचार्य, पद्म भूषण लक्ष्मण पई जी के निधन को सुनकर दुख हुआ. ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें. उनके परिवार को दुख सहन करने की ताकत दे. ओम शांति.
गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने भी लक्ष्मण पाई की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्म भूषण लक्ष्मण पाई के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका नहीं होना कला के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है. वे अंतिम समय तक पेंटिग पर काम कर रहे थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
लक्ष्मण पाई के बारे में
• लक्ष्मण पई को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण के साथ ही कई पुरष्कार से नवाज जा चुका हैं. पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ-साथ उन्होंने ललितकला अकादमी के पुरस्कार को तीन बार 1961, 1963 और 1962 में जीता है.
• भारत सरकार द्वारा उन्हें 1945 में पद्मश्री से सम्मानित का गया, 1987 में गोआ सरकार द्वारा सम्मानित किया गया तथा साल 1995 में उन्हें नेहरू पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
• पई ने पेरिस में काफी समय बिताया. जिसका असर उनकी कला पर भी देखने को मिला. वे मार्क चैगल, पॉल क्ले और जोन मिरो से प्रभावित थे.
• लक्ष्मण पाई का जन्म मारगाओ में साल 1926 में हुआ था. अपने जीवन की शुरुआत में ही उनका ध्यान फाइन आर्ट की तरफ होने लगा था.
• उन्होंने गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट के पूर्व प्रिंसिपल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.
• उन्हें अपने चाचा के फोटो स्टूडियो से तभी से ही शुरुआती शिक्षा मिलने लगी थी जब वे मात्र 11 साल के थे. उन्होंने गोवा में पुर्तगालियों के खिलाफ हुए सत्याग्रह में भी भाग लिया था.
पद्म पुरस्कार किन्हें दिया जाता है?
देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक- पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री वर्गों में प्रदान किए जाते हैं. ये पुरस्कार विषयों, गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों, नामत: कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, प्रशासनिक सेवा आदि में प्रदान किए जाते हैं.
0 comments:
Post a Comment