❇️ 22nd March
💧 World Water Day
Theme 2021 : "Valuing water"
🌀 Rain water - Parest form of water
pH of Water - 7
💦The World Water Day celebrates water & raises awareness of the global water crisis, and a core focus of the observance is to support the achievement of Sustainable Development Goal (SDG) 6: water & sanitation for all by 2030.
💦In 1993, the first World Water Day was observed
🔶Maharashtra Cabinet approves ‘Chief Minister Water Conservation Programme’
🔶Punjab’s First ‘Central Water Treatment Plant’ at Moga starts Drinking Water Supply
🔶UP government and IWAI signs MoU to promote Water Tourism
🔶President gives nod for Shipping Ministry renamed as Ministry of Ports, Shipping & Waterways
🔶Telangana top performing state with maximum functional drinking water tap connections
🏢 Ministry of Jal Shakti
▪️Gajendra Singh Sekhawat
▪️Constituency : Jodhpur , Rajasthan
Note : 18 Sep - World Water Monitoring Day
🇮🇳World Water Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व जल दिवस,क्या है इसका इतिहास?
👇👇👇👇👇👇👇👇
विश्व जल दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि विश्वभर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसके अतिरिक्त इस दिन जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जाता है.
हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना और उसका महत्व समझाने का है. दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है.
हर साल विश्व जल दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- वेल्यूइंग वॉटर है. इसका लक्ष्य लोगों को पानी का महत्व समझाना है. यह दिवस ताजे पानी के महत्व को फैलाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा और साथ ही दुनिया भर में विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा मनाया जाता है.
यह दिवस क्यों मनाया जाता है?👇👇
विश्व जल दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकी विश्वभर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसके अतिरिक्त इस दिन जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जाता है. वर्तमान समय में भारत सहित विश्वभर में पीने के पानी का स्रोत कम होता जा रह है.
मनुष्य पानी की महत्व को भूलता जा रहा है. इसके चलते आज जल संकट सबके सामने है. इसी उद्देश्य से पानी की महत्ता लोगों को समझाने के लिए विश्व जल दिवस की शुरुआत हुई. विश्व भर में साफ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं.
विश्व जल दिवस मनाने की शुरूआत👇🇮🇳
संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया को पानी की जरूरत से अवगत कराने के उद्देश्य से ‘विश्व जल दिवस" मनाने की शुरुआत की थी. साल 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी. इसका आयोजन पहली बार 1993 में 22 मार्च को हुआ था.
जल दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?👇🇮🇳
विश्व जल दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पानी बचाना कितना जरूरी है, ये हमारा मूलभूत संसाधन है, इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से ज्यादातर क्रिया कलाप ठप हो सकते हैं. लोगों को बताना कि पानी के बिना उनके अस्तित्व पर संकट गहरा सकता है- यही इसका मूल उद्देश्य है.
विश्व जल दिवस कैसे मनाया जाता है?👇🇮🇳
हर साल विश्व जल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. भाषण, कविताओं और कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है. कई तरह की तस्वीरें और पोस्टर शेयर किए जाते हैं जिनका उद्देश्य लोगों को पानी की जरूरत समझाना होता है.
0 comments:
Post a Comment