══════════════════════════
👉 ऋचाओं के क्रमबद्ध ज्ञान के संग्रह को ऋग्वेद कहा जाता है।
ऋग्वेद के बारे में कुछ मुख्य बिंदु निम्न है :
👉 यह सबसे प्राचीन वेद है।
👉 इसमें 10 मंडल, 1028 सूक्त एवं 10462 ऋचाएँ हैं।
👉 इस वेद के ऋचाओं को पढ़ने वाले ऋषि को होतृ कहते हैं।
👉 विश्वामित्र द्वारा रचित इस वेद के तीसरे मंडल में सूर्य देवता सावित्री को समर्पित प्रसिद्ध गायत्री मंत्र है।
👉 इसके 9वें मंडल में देवता सोम का उल्लेख है।
👉 चातुष्वर्ण्य समाज की कल्पना का स्रोत 10वें मंडल में वर्णित पुरुषसूक्त है।
👉 वामनावतार के तीन पगों के आख्यान का प्राचीनतम स्रोत ऋग्वेद है।
👉 इसमें इंद्र के लिए 250 तथा अग्नि के लिए 200 ऋचाओं की रचना की गयी है।
══════════════════════════
0 comments:
Post a Comment