Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हिंदी साहित्य प्रश्नोतर-

1. अपभ्रंस की उत्तर कालीन अवस्था का नाम है-
(A) संस्कृत (B) प्राकृत
(C) पालि (D) अवहट्ट✅✅

2. सिंधी भाषा का जन्म किस अपभ्रंश से हुआ?
(A) शौरसेनी अपभ्रंश से
(B) मागधी अपभ्रंश से
(C) अर्द्ध मागधी अपभ्रंश से
(D) ब्राचड़ अपभ्रंश से✅✅

3. चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ने साहित्यिक अपभ्रंश को किस नाम से पुकारा है-
(A) अवहट्ट। (B) पुरानी हिंदी✅✅
(C) अपभ्रष्ट। (D) देसी भाषा

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना अपभ्रंश भाषा की नहीं है-
(A) पउम चरिउ (B) पाहुड़ दोहा
(C) भविसयत्त कहा (D) चित्रावली✅✅

5. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी और देवनागरी लिपि को मान्यता दी गई-
(A) 373 (B) 347
(C) 343 ✅✅ (D) 350

6. निम्नलिखित में से मानक हिंदी का आदर्श एवं मानक क्षेत्र है-
(A) हरियाणा। (B) मेरठ✅
(C) दिल्‍ली। (D) हिमाचल प्रदेश

7. निम्नलिखित में से कौन अवधी भाषा का कवि नहीं है-
(A) जायसी (B) कुतुबन
(C) उसमान (D) नंददास✅✅

8. डॉ. ग्रियर्सन ने किस भाषा को अन्तर्वेदी का नाम दिया है-
(A) राजस्थानी (B) ब्रजभाषा✅✅
(C) अवधी (D) छत्तीसगढ़ी

9. हिंदी और उर्दू के बीच की सरल भाषा कहलाती है-
(A) हिन्दुस्तानी✅ (B) हिन्दुई
(C) रेख़्ता (D) दक्खिनी

10. दक्षिणी राजस्थानी की प्रतिनिधि बोली है-
(A) मारवाड़ी (B) मेवाती
(C) मालवी✅✅ (D) हाड़ौती
➖➖➖➖➖➖➖➖

0 comments: