▪️मिसीसीपी (Mississippi) नदी के उत्तरी भाग में गेहूं पेटी, मध्य भाग में मक्का पेटी तथा दक्षिण में कपास पेटी कहलाता है। (USA विश्व का सबसे बड़ा मक्का उत्पादक देश है)
▪️मिसीसीपी (Mississippi) नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी मिसौरी (Missouri) है
▪️सट लुईस (St. Louis) नगर इस नदी के तट पर स्थित, यह विश्व की मक्के की मंडी कहलाता है।
▪️मिसीसीपी (Mississippi) नदी पक्षी के पंजे के आकार का डेल्टा बनाते हुए मैक्सिको की खाड़ी (अटलांटिक महासागर) में गिरती हैं।
🔺ऊपर के मैप में मिसीसीपी (Mississippi) नदी को दर्शया गया हैं
0 comments:
Post a Comment