महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ राजसमंद में हुआ था ।
महाराणा प्रताप का राज्यभिषेक 28 फरवरी 1572 होली के दिन गोगुंदा उदयपुर में हुआ
होली के दिन अहिरा का शिकार किया जाता है।
महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह तथा माता का नाम जयवंता बाई जो पाली के सोनगरा शासक आखिर राज की पुत्री थी।
महाराणा प्रताप के राज्याभिषेक के बाद अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिए जलाल खा कोचरी 1572 मानसिंह 1573 भगवानदास 1573 टोडरमल 1573 को भेजा।
उदयसागर झील की पाल पर मानसिंह को दिए गए भोजन में प्रताप ने अपने स्थान पर अपने बड़े पुत्र अमर सिंह को भेज दिया।
जिस कारण विवाद की स्थिति पैदा हो गई अबुल फजल के अनुसार भगवान दास के साथ प्रताप ने अपने उत्तर अमर सिंह को अकबर के दरबार में भेज दिया था।
0 comments:
Post a Comment