29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) मनाया जा रहा है. नेपाली तेनजिंग नोर्गे (Tenzing Norgay) और न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी (Edmund Hillary) ने इस दिन 1953 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंसान थे. नेपाल ने 2008 में उस दिन को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जब प्रसिद्ध पर्वतारोही हिलेरी का निधन हुआ था.
1953 में सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे शेरपा द्वारा माउंट एवरेस्ट के पहले शिखर सम्मेलन की याद में हर साल 29 मई को एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है. यह दिन काठमांडू और एवरेस्ट क्षेत्र में स्मारक कार्यक्रमों, जुलूसों और विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम: सागरमाथा;
तिब्बती नाम: चोमोलुंगमा.
नेपाल के प्रधान मंत्री: केपी शर्मा ओली; राष्ट्रपति: विद्या देवी भंडारी.
नेपाल की राजधानी: काठमांडू; मुद्रा: नेपाली रुपया.
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!