बता दें, बाकी पुरस्कारों में 4 लाख रुपये के हिंदी गौरव सम्मान, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, अवंतीबाई साहित्य सम्मान, लोहिया साहित्य सम्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान और राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन सम्मान, सभी की धनराशि बढ़ा दी गई है. अब ये सभी पुरस्कार 5 लाख रुपये के हो गए हैं.
गौरतलब है कि अब यह निर्णय लिया गया है कि साहित्य भूषण पर 40 लाख रुपये की जगह अब 50 लाख व्यय किए जाएंगे. हर साहित्य भूषण सम्मान 2 लाख की जगह 2.5 लाख का होगा. इसमें विज्ञान भूषण, पत्रकारिता भूषण, लोक भूषण, विद्या भूषण, कला भूषण और प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान शामिल हैं.
हिंदी विदेश प्रसार सम्मान के तौर पर दी जाने वाली धनराशि को अब 2.5 लाख कर दिया गया है. इसके अलावा, बाल साहित्य सम्मान में दी जाने वाली धनराशि अब बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी गई है. इसी के साथ, 2 लाख रुपये कामधुलिमये साहित्य सम्मान, श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान, विधि भूषण सम्मान अब 2.5 लाख रुपये का कर दिया गया है.
0 comments:
Post a Comment