7 जून, 1776 ई. को वर्जीनिया के रिचर्ड हेनरी ली ने प्रायद्वीपी कांग्रेस में यह प्रस्ताव रखा कि उपनिवेशों को स्वतंत्र होने का अधिकार है। इस प्रस्ताव पर वादविवाद के उपरांत "स्वतंत्रता की घोषणा" तैयार करने के लिए 11 जून को एक समिति बनाई गई, जिसने यह कार्य थॉमस जेफ़रसन को सौंपा। जेफ़रसन द्वारा तैयार किए गए घोषणापत्र में ऐडम्स और फ्रैंकलिन ने कुछ संशोधन कर उसे 28 जून को प्रायद्वीपी कांग्रेस के समक्ष रखा और 2 जुलाई को यह बिना विरोध पास हो गया।एक राजनैतिक दस्तावेज है जिसके आधार पर इंग्लैण्ड के 13 उत्तर-अमेरिकी उपनिवेशों ने 4 जुलाई 1776 ई. को स्वयं को इंग्लैण्ड से स्वतंत्र घोषित कर लिया। इसके बाद से 4 जुलाई को यूएसए में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस
अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय दिन है। अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!