✨ इसकी स्थापना 11 अगस्त 1961 में हुई थी
✨ यहॉ की राजधानी सिलवासा (Silvassa) है
✨ दादरा और नगर हवेली मुख्य रूप से ग्रामीण तथा जनजातीय क्षेत्र है
इस राज्य में 79 प्रतिशत आदिवासी रहते है
✨ इस राज्य में जिलोंं की संंख्या 1 है
यहॉ की राजकीय भाषा हिन्दी और अंग्रेेजी है
✨ इस राज्य का क्षेत्रफल 491 वर्ग किलोमीटर है
✨ राज्य की पीरी, वर्ना और सकतोंद प्रमुख जल स्त्रोत है
✨ इस राज्य के प्रमुख नृृत्य ढोल, घेरिया, मास्क, बोहादा हैंं
✨ इस राज्य मेंं फसल बाेेने से पूर्व तथा उसके पश्चात ग्राम देवी तथा खली पूजा की जाती है
✨ इस राज्य में सडकों की कुल लम्वाई 635 किलो मीटर है
✨ दादरा के चारों ओर घिरा हुआ जापानी गार्डन यहॉ का प्रमुख पर्यटन स्थल है
✨ इस राज्य की प्रमुख नदीयां दमनगंगा, सिलवासा, खानवेल हैंं
✨ यहॉ की प्रमुख फसलें आम, चींकू, केला, दालें और धान हैंं
0 comments:
Post a Comment