➤➤☑रामविलास शर्मा का
✡◼निबंधों को "निलेख" नाम किसने दिया ?
➤➤☑डा रमेश कुंतल ने
◼डा रघुवीर सिंह के निबंध "शेष स्मृतियाँ" की शैली है ?
➤➤☑विक्षेप शैली
◼शब्द और स्मृति" निबंध है?
➤➤☑निर्मल वर्मा का
✡◼एक साहित्यिक की डायरी" निबंध संग्रह है ?
➤➤☑मुक्तिबोध का
✡◼"निठल्ले की डायरी"कृति है?
➤➤☑हरिशंकर परसाई की,
◼"यायावर की डायरी"कृति है?
➤➤☑वसंत पोद्दार
✡◼"प्रवासी की डायरी"कृति है?
➤➤☑हरिवंशराय बच्चन की,
◼व्यक्तिगत निबंध और डायरी" कृति है?
➤➤☑रामधारी सिंह दिनकर की, "
◼मेरे कोलेज की डायरी"कृति है?
➤➤☑धीरेन्द्र वर्मा की
◼ "मनबोध मास्टर की डायरी"कृति है?
➤➤☑विवेकी राय की
✡◼ठलुआ क्लब" निबंध संग्रह है ?
➤➤☑गुलाबराय का
✡◼ "चक्कर क्लब" निबंध है?
➤➤☑यशपाल का
✡◼विजयदेव नारायण साही रचित "गोदान" किस कोटि की रचना है ?
➤➤☑निबंध
✡◼"ठेले पर हिमालय" निबंध सग्रह है ?
➤➤☑धर्मवीर भारती का
✡◼हिमालय" किसके निबंधों, रेखाचित्रों का संग्रह है
➤➤☑महादेवी वर्मा
✡◼बकलम खुद" निबंध संग्रह के लेखक है ?
➤➤☑नामवर सिंह
◼"शैलियों का शैलीकार" किसे कहा जाता है ?
➤➤☑कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर को
( निबंधों के कारण रामधारी सिंह दिनकर ने यह नाम दिया )
◼मेरी कविताई की आधी सदी' किसकी कृति है ?
➤➤☑हरिवंश राय बच्चन
◼एक सडक सत्तावन गलियां' किसकी रचना है ?
➤➤☑कमलेश्वर
◼आओ बैठ लें कुछ देर' कृति किसके द्वारा रचित है?
➤➤☑श्रीलाल शुक्ल
◼'पहर दोपहर ठुमरी' किसकी रचना है ?
➤➤☑प्रत्यक्षा
◼बोल री कठपुतली' पुस्तक की रचना किसने की है?
➤➤☑मालती जोशी
◼'भारतीय संस्कृति के स्वर' पुस्तक किसने लिखी है ?
➤➤☑महादेवी वर्मा
◼जेनी मेहरबान सिंह' किसकी कृति है ?
➤➤☑कृष्णा सोबती 2009 में प्रकाशित
◼जादू की सरकार' कृति किसकी है?
➤➤☑ शरद जोशी
✡◼मेवाड़ की पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी, इस नाटक के लेखक का नाम है?
➤➤☑गोविंद बल्लभ पंत
✡◼आत्मनिर्भरता' निबंध के रचनाकार हैं→
➤➤☑बालकृष्ण भट्ट
◼'समांतर कहानी' के प्रवर्तक कौन थे
➤➤☑कमलेश्वर
✡◼तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान'। इस पंक्ति के रचयिता हैं?
➤➤☑रहीम
◼तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए'। इस पंक्ति के रचयिता हैं?
➤➤☑भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
◼भूषण की कविता का प्रधान स्वर है?
➤➤☑प्रशस्तिपरक
◼राग दरबारी' उपन्यास के रचयिता हैं?
➤➤☑श्रीलाल शुक्ल
✡◼पंच परमेश्वर' कहानी के लेखक हैं→
➤➤☑प्रेमचन्द व राघेय राघव
(नोट दोनों ने इस नाम से अलग अलग कहानी लिखी)
◼हार की जीत' कहानी के रचनाकार हैं→
➤➤☑सुदर्शन
◼टोपी शुक्ला' उपन्यास किसका है?
➤➤☑डॉ0 राही मासूम रजा
◼कनैला की कथा' किसकी कृति है ?
➤➤☑राहुल सांकृत्यायन
◼मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता है?
➤➤☑कबीरदास
✡◼चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग'। इस पंक्ति के रचयिता हैं।
➤➤☑रहीम
◼जब-जब होय धर्म की हानी, बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी'। इस पंक्ति के रचयिता हैं?
➤➤☑तुलसीदास
✡◼शेष कादम्बरी' के रचयिता हैं?
➤➤☑अलका सरावगी
✡◼अपभ्रंश का वाल्मीकि किसे कहा गया है→
➤➤☑स्वयंभू
✡◼ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के प्रथम साहित्यकार हैं?
➤➤☑सुमित्रानन्दन पंत
✡◼भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?—
➤➤☑मैथिलीशरण गुप्त
✡◼ भारत के दूसरे राष्ट्रकवि ?
➤➤☑ रामधारी सिंह दिनकर
◼आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?—
➤➤☑महादेवी वर्मा
◼रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?—
➤➤☑उर्वशी
✡◼अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे’
तोडने ही होंगे मठ औरगढ सब’ किसकी पंक्ति है?
➤➤☑मुक्तिबोध की
.◼ प्रेम लक्षणा भक्ति को किस भक्ति शाखा ने अपनी साधना का मुख्य आधार बनाया है?
➤➤☑कृष्णभक्ति शाखा
◼ मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म- गौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे?
➤➤☑कबीर
✡◼'देखन जौ पाऊँ तौ पठाऊँ जमलोक हाथ, दूजौ न लगाऊँ, वार करौ एक करको।' ये पंक्तियाँ किस कवि द्वारा सृजित हैं?
➤➤☑नाभादास
✡◼ भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?
➤➤☑ कालिदास को
✡◼हिन्दी का वर्ड्सवर्थ कहा जाता है।
➤➤☑सुमित्रानंदन पंत
0 comments:
Post a Comment