INDIAN ECONOMY QUESTIONNAIRE IN HINDI
(भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न)
भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न एवं उत्तर| Hindi - अर्थव्यवस्था क्विज| 700+ भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर| Multiple Choice Questions on Indian Economy
आज हम यहाँ पर आपको Indian Economy News लेकर आए हैं, जिसमें आपको भारतीय अर्थव्यवस्था के उद्देश्यों, भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति 2020 तथा भारतीय अर्थव्यवस्था 2019 के बारे में अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर मिलेंगे, आपको भारतीय अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन, भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृत्तियाँ, भारतीय अर्थव्यवस्था है एवं भारतीय अर्थव्यवस्था का अर्थ के बारे में आवश्यक प्रश्नोत्तरी मिलेगी । हमने आपके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था के उद्देश्यों एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति 2020 के बारे में प्रश्नोत्तर प्रश्तुत किए हैं। यहाँ आप भारतीय अर्थव्यवस्था 2019, भारतीय अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृत्तियाँ के सम्पूर्ण प्रश्न प्राप्त करेंगे। यहाँ हमने भारतीय अर्थव्यवस्था है, भारतीय अर्थव्यवस्था का अर्थ तथा भारतीय अर्थव्यवस्था का इतिहास के बारे में पूर्ण प्रश्नोत्तरी दे रखी है। आप यहाँ भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति 2020, भारतीय अर्थव्यवस्था 2019 एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक परिवर्तन के प्रश्नोत्तर भी प्राप्त करेंगे। हमने आपके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृत्तियाँ इत्यादि के विभिन्न प्रश्न संकलित किए हैं जो आपको आने बाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। साथियोआप यहाँ विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करेंगे जैसे - भारतीय अर्थव्यवस्था है, भारतीय अर्थव्यवस्था का अर्थ, भारतीय अर्थव्यवस्था का इतिहास तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के इंपोर्टेंट क्वेश्चन एवं भारतीय अर्थव्यवस्था के क्वेश्चन। यहाँ आप भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी PDF एवं भारतीय अर्थव्यवस्था Questions के प्रश्नों को भी पढ़ सकते हैं, हमने भारतीय अर्थव्यवस्था MCQ तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्नोत्तरों का भी संकलन किया है जिसका आप लाभ ले सकते हैं ।
1. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ — 20 सितंबर, 1949
2. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ — 6 जून, 1966
3. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ — 1 जुलाई, 1991
4. विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं — नोस्ट्रो एकाउंट्स
5. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है — थोक मूल्य सूचकांक
6. किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है — मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
7. मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं — मुद्रा अपस्फीति
8. सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है — 13.67 प्रतिशत
9. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था — 52.2 प्रतिशत
10. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है — अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
11. रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं — गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
12. खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है — जून-जुलाई
13. खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं — ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
14. जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है — मार्च से जुलाई के मध्य
15. जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है — तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
16. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं — कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
17. भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है — चावल
18. देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है — नाइट्रोजनी
19. विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है — भारत
20. रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — चौथा
21. रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — पहला
22. हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई — गेहूँ
23. अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — पहला
24. मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं — बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
25. कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — चौथा
26. काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है — भारत
27. भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है — पहला
28. कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है — दूसरा
29. कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है — ब्राजील
30. अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — तीसरा
31. विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है — भारत
32. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया — 1970
33. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है — दूध
34. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे — डॉ. वर्गीज कूरियन
35. विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — छठा
36. विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — दूसरा
37. मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं — मन्नार की खाड़ी
38. सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं — गुजरात
39. ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है — पश्चिम बंगाल
40. कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है — पश्चिम बंगाल
41. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है — दूग्ध उत्पादन से
42. पीली क्रांति किससे संबंधित है — तिलहन उत्पादन से
43. भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई — बैंक ऑफ हिंदुस्तान
44. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई — 1770
45. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई — 1806
46. बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई — 1840
47. बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई — 1843
48. बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई — इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
49. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई — 1921
50. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया — 1955
51. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया — भारतीय स्टेट बैंक
52. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई — 1865
53. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था — अवध कॉमर्शियल बैंक
54. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी — 1881
55. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था — पंजाब नेशनल बैंक
56. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया — 1 अप्रैल, 1935
57. भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया — 1949
58. 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया — 1980
59. भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं — अनुसूचित बैंक
60. किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई — नरसिंहमन समिति
61. देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है — कोच्चि
62. बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई — 14 जून, 1995
63. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया — 30 जून, 1948
64. भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं — चार
65. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है — 10,000 रूपए
66. रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है — 1,000 रुपए
67. रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई — 3 फरवरी, 1995
68. उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है — बैंक दर
69. प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं — नकद आरक्षित अनुपात
70. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई — 22 दिसबंबर, 1977
71. भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई — 1971
72. भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया — 1978
73. भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया — 25 अक्टूबर, 2011
74. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं — पाँच
75. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं — स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
76. भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है — स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
77. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई — अक्टूबर, 2005
78. भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई — 1994
79. भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई — 8 नवंबर, 1996
80. देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई — फरवरी, 1998
81. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था — द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
82. बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया — 1986-87
83. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है — 30
84. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई — 12 अप्रैल, 1988
85. सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया — 1992
86. भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया — 15 जुलाई, 2010
87. डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं — इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
88. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है — नासिक रोड (महाराष्ट्र)
89. 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं — करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
90. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है — होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
91. सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं — मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा
92. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई — 1980
93. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया — कांग्रेस सरकार
94. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई — 1980-85
95. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया — गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
96. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया — छठी
97. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए — छठी
98. किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया — छठी
99. कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी — छठी
100. किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी — छठी
101.किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है — छठी
102. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी — 1986-91
103. सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था — आधुनिकीकरण
104. कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी — आठवीं
105. आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था — 1992-97
106. आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी — 1990
107. देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे — 1990-91 एवं 1991-92
108. किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया — आठवीं
109. नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही — 1997-2002
110.दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी — 2002-2007
111. दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था — 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
112.11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही — 2007-2012
113.राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई — 26 दिसंबर, 2012
114. आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है — जेम्स विल्सन
115.1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया — अकबर्थ समिति
116.अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया — आर. के. षणमुखम शेट्टी
117.स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया — 26 नवंबर, 1947
118.स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया — आर. के. षणमुखम शेट्टी
119.स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया — 1948-1949
120. स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया — आर. के. षणमुखम शेट्टी
121.भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया — 1950-1951
122. देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है — जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी
123. देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली — राजीव गांधी
124. देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है — इंदिरा गांधी
125. ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था — मुहम्मद बिन तुगलक
126. कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है — निष्पादन बजट
127. पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजट में सम्मिलित किया जाता है — पूंजी बजट
128. किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है — शून्य आधारित बजट
129. बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है — जेंडर बजट
130. जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं — प्रत्यक्ष कर
131.आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज कर किस तरह के कर हैं — प्रत्यक्ष कर
132. सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं — अप्रत्यक्ष कर
133. किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं — सकल घरेलू उत्पाद
134. महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे — ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
135. मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया — 1990
136. मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं — जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
137. आर्थिक संवृद्धि दर क्या है — सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
138. आर्थिक विकास दर क्या है — निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर
139. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है — कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन
140. भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है — परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
141. 1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही — 4.1 प्रतिशत
142. 1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या रही — 6.9 प्रतिशत
143. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल पर आधारित है — सोवियत संघ
144. आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है — सोवियत संघ
145. सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई — 1928 में
146. भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरु करने का श्रेय किसे दिया जाता है — सर विश्वेश्वरैया
147. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक किसने खिली है — सर विश्वेश्वरैया
148. आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई — जनवरी 1944
149. बंबई योजना कितने वर्षीय थी — 15
150. मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था — एम. एन. राय
151.10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया — 1944
152. गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया — अप्रैल 1944
153. गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था — मन्नारायण
154. स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी — 1948
155. औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गया जिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था — 1951
156. अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ — 30 जनवरी, 1950
157. सर्वोदय योजना का विकास किसने किया — जय प्रकाश नारायण
158. कोलंबों योजना की अवधि क्या थी — 1951 से 1957
159. योजना आयोग किस तरह की संस्था है — अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
160. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी — डोमर संवद्धि मॉडल
161.प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी — 1951-56
162. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था — 1956-61
163. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं — पी. सी. महालनोबिस मॉडल
164. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई — राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)
165. इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई — द्वितीय पंचवर्षीय योजना
166. तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही — 1961-66
167. तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था — अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना
168. किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश रहा — तीसरी पंचवर्षीय योजना
169. वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं — 1966-69
170. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ — किसी भी योजना के दौरान नही
171.कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ — 1966-67 (योजनावकाश के दौरान)
172. चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही — 1969-74
173. चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी — ओपन कनसिसटेंसी मॉडल
174. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था — अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे
175. चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था — स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
176. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई — चौथी
177. 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया — 1969
178. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया — पाँचवीं
179. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी — 1974-79
180. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई — 1978
181.किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया — जनता पार्टी सरकार
182. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया गया — अनवरत योजना (Rolling Plan)
183. रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है — डी.टी. लकड़ावाला
184. किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया — जनता पार्टी सरकार
185. छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी — 1978-83
186. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ — 1998 ई.
187. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है — जयपुर में
188. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है — केंद्रीय आयोजन
189. भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है — राजकोषीय घाटा
190. संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है — उत्पाद शुल्क से
191.संपदा कर भारत में कब लागू हुआ — ब्याज भुगतान
192. किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ — चतुर्थ पंचवर्शीय योजना
193. ‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है — राष्ट्रीय विकास परिषद
194. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई — जनता सरकार के द्वारा
195. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था — समाविष्ट आर्थिक विकास
196. ईसीजीसी का संबंध किससे है — निर्यात वित्त एवं बीमा
197. भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है — पेट्रोलियम पदार्थ
198. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है — नई दिल्ली
199. भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है — दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण
200. विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ — 2003 ई.
201. वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है — अनुच्छेद-280
202. वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था — डॉ. विजय एल केलकर
203. 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है — डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी
204. भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है — डी. उदय कुमार
205. ‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है — राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना
206. काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ — 1977-78
207. ‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ — 1977-78
208. भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई — तीसरी पंचवर्षीय योजना
209. ‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है — भारतीय रिजर्व बैंक को
210. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है — हैदराबाद में
211.जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है — गरम मुद्रा
212. MCX-SX क्या है — एक स्टॉक एक्सचेंज
213. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है — वृद्धि होती है
214. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं — वित्त सचितव के
215. भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था — R.L.E.G.P.
216. शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं — संयुक्त राज्य अमेरिका
217. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया — आंध्र प्रदेश में
218. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई — सातवीं पंचवर्शीय योजना में
219. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है — सार्वजनिक ऋण के बराबर
220. किस पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था — पी. सी. महालनोबिस ने
221. कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है — 1980 का दशक
222. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया — 2005 में
223. सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है — समष्टि-अर्थशास्त्र में
224. ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है — समष्टि-अर्थशास्त्र को
225. केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है — व्यष्टि-अर्थशास्त्र में
226. जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया — जॉन टिनवर्जन (1976)
227. जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है — मॉरिस डी माटिस
228. मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था — पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने
229. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है — वित्त आयोग
230. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है — कृषि लागत व मूल्य आयोग
231. उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है — पूँजी
232. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है — जोखिम उठाना
233. कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है — रिजर्व बैंक के पास
234. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ — 1949 में
235. भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है — सरकारी बांडों का
236. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है — ब्याज की दर कम होना
237. सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है — रिजर्व बैंक से
238. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है — देश की कुल जनसंख्या से
239. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है — क्रोऊमर
240. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है — गर्ममुद्रा
241. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है — जीडीपी से
242. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है — सेवा क्षेत्र
243. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है — केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
244. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है — जम्मू-कश्मीर
245. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है — बांबे स्टॉक एक्सचेंज
246. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है — प्रतिलोम
247. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है — गतिरोध और मुद्रास्फीति की
248. आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है — पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
249. योजना आयोग का गठन कब हुआ — 1950 ई.
250. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है — प्रधानमंत्री
251. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ — 1952 ई.
252. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई — 1951 नई दिल्ली
253. योजना अवकाश कब से कब तक रहा — 1966 से 1969 ई.
254. भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है — 1 अप्रैल
255. भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है — रिजर्व बैंक
256. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है — वित्त मंत्रालय
257. पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है — पंजाब नेशनल बैंक
258. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई — 1894 ई.
259. भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई — 1921 ई.
260. सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है — भारतीय स्टेट बैंक
261. भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ — खारगोन (मध्य प्रदेश)
262. पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई — 2 अक्टूबर, 1975 ई.
263. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है — प्रथम बैंक
264. नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है — राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
265. कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है — भूमि विकास बैंक
266. भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है — मुंबई
267. सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ — 1904 ई.
268. भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है — ऐग्जिम बैंक
269. भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ — 1949 ई.
270. वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए — क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
271. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई — 1956 में
272. भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है — न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
273. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया — 1993-94 के केंद्रीय बजट में
274. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है — मुंबई
275. किसी वस्तु को बेचने वाले बिंदु को अर्थशास्त्री क्या कहते हैं — उपभोग बिंदु
276. भारत की मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रण कौन करता है — रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
277. प्रत्यक्ष विनिमय क्या है — वस्तु विनिमय + मुद्रा विनिमय
278. मुद्रा के माध्यम से किया जाने वाला विनिमय कौन-सा है — क्रय-विक्रय
279. कौन-सी क्रिया उत्पादन व उपभोक्ता के बीच की कड़ी कहलाती है — विनिमय
280. वस्तु विनिमय एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसे कहा जाता है — मांग = पूर्ति
281. भूमि के उपयोग के बदले भू-स्वामी को दिया जाने वाला पुरस्कार क्या कहलाता है — लगान
282. कौन-सा उत्पादन प्रकृति का निःशुल्क उपहार है — भूमि
283. ब्याजाअपने व्यवसाय में जोखिम उठाने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं — साहसी
284. ब्याज किस साधन के बदले दिया जाता है — पूँजी के बदले
285. प्रत्यक्ष कर कौन-सा कर है — आयकर
286. कौन-सा कर राज्य सरकार लगाती है — व्यापार कर
287. नगर निगम की आय का स्त्रोत क्या है — गृह कर
288. भारत की जनसंख्या की आजीविका का मुख्य स्त्रोत क्या है — कृषि
289. हथकरधा उद्योग का उदाहरण क्या है — कुटीर उद्योग
290. आर्थिक नियोजन का अर्थ क्या है — संसाधनों का उचित उपयोग करना
291. भारत की विधिग्रह मुद्रा क्या है — रुपया
292. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा बंद करके नई मुद्रा का चलाना क्या कहलाता है — विमुद्रीकरण
293. स्वतंत्रता के बाद कितनी बार रुपए का अवमूल्यन हुआ है — 3 बार
294. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है — स्टेट बैंक
295. किसी वस्तु पर इकोमार्क चिन्ह क्या दर्शाता है — पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल
296. भारत में प्रतिभूति विनियम बोर्ड की स्थापना कब हुई — 1988 ई.
297. आर्थिक नियोजन किसका विषय है — समवर्ती सूची
298. मुद्रास्फीति को कैसे रोका जा सकता है — बचत के बजट, प्रत्यक्ष के कराधान में वृद्धि, सरकारी व्यय में कटौती करके
299. शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है — सेबी
300. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवसायी’ नामक पुस्तक किसने लिखी — एम. विश्वेश्वरैया
301. केंद्र सरकार को सबसे निवल राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है — सीमा शुल्क से
302. उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया — अल्फ्रेड मार्शल
303. केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है — नागपुर
304. विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है — भारत में
305. राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया — रिचर्ड स्टोन ने
306. जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया होती है तो उसे क्या कहते है — मुद्राभ्रम
307. साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है — एच्छिक मुद्रा
308. किसी देश का आयात-निर्यात से संबंधित भुगतान शेष क्या कहलाता है — व्यापार शेष
309. सुपर 301 क्या है — अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
310. भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ — 1952 ई.
311.गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे संबंधित है — स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति
312. भारत में केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पादन सीमा शुल्क बोर्ड तथा प्रत्यक्ष बोर्ड की स्थापना कब हुई — 1963 ई.
313. राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है — श्वेत पत्र
314. मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है — शेयर बाजार से
315. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है — मिश्रित अर्थव्यवस्था
316. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है — सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना
317. आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है — विकासशील
318. भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है — तृतीयक क्षेत्र
319. क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है — तीसरा
320. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है — 52%
321. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित व प्रकाशित करता है — राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
322. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है — हैदराबाद
323. संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है — अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
324. योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है — राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
325. अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है — गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना
326. कुटीर ज्योति योजना क्या है — ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना
327. वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है — विश्व बैंक
328. बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है — आयत-निर्यात बंद
329. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है — कृषि में
330. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे किया जाता है — परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
331. हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था — संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
332. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता है — डॉ. मनमोहन सिंह
333. अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है — उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर
334. भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था — दादाभाई नौरोजी ने
335. भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है — केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
336. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है — कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य सूचकांक
337. ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे — जय प्रकाश नारायण
338. ‘वैट’ किस प्रकार का कर है — अप्रत्यक्ष कर
339. भारत में वैट कर कब लागू हुआ — 1 अप्रैल, 2005
340. करेंसी नोट प्रेस कहाँ है — नासिक
341. नरसिंहम समिति का संबंध किससे है — बैंकिंग सुधार
342. ‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है — शेयर बाजार से
343. मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है — मुद्रा का संकुचन
344. जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या कहते हैं — मौद्रिक नीति
345. जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है — घाटे की अर्थव्यवस्था
346. जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत किया जाता है तो उसे क्या कहते है — माँग
347. जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है — जनसंख्या विस्फोट
348. आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है — उत्पादन
349. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है – मिश्रित
350. मिश्रित अर्थव्यवस्था किसका उल्लेख करती है – सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का सहअस्तित्व
351. बंद अर्थव्यवस्था (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें – न तो निर्यात, न ही आयात होता है।
352. भारत की कुल श्रम शक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है – 52%
353. छिपी हुई या अदृश्य बेरोजगारी क्या है – सीमान्त भौतिक उत्पादकता शून्य होती है।
354. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है – हैदराबाद
355. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है – अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
356. वैश्वीकरण (Globalization) का अर्थ है – वित्तीय बाजार का एकीकरण
357. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य था – गरीबों में सबसे अधिक गरीब की मदद करना।
358. गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है – जम्मू-कश्मीर में
359. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण ‘भारत का इथेपिया’ कहा जाता है – मध्यप्रदेश को
360. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है – IBRD
361. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है – महबूब-उल-हक
362. मानव विकास सूचकांक में सम्मिलित होता है – US डॉलर में प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय
363. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है – मध्यम मानव विकास श्रेणी
364. शैक्षिक विकास सूचकांक (फरवरी 2011) के अनुसार भारतके चार उच्चतर स्थान वाले राज्य हैं – केरल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र
365. बन्द अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं – आयात-निर्यात बंद
366. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यत: दिखायी देती है – कृषि क्षेत्र में
367. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है – ओडिशा
368. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है – परिवार के उपभाग व्यय के आधार पर
369. कौन सा असमानता घटाने का उपाय नहीं है – अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
370. वह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए – एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
371. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है – आय में असमानता
372. ‘हरित सूचकांक’ किसके द्वारा विकसित किया गया था – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
373. किसके द्वारा भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका निकाली गई है – केन्द्रीय सतर्कता आयोग
374. कौन-सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है – सामाजिक असमानता
375. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है – डॉ. मनमोहन सिंह
376. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था – UNDP
377. तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत कितना आकलित किया है – 2%
378. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधारपर वर्गीकृत किया जाता है – उद्यमों का स्वामित्व
379. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है – कृषि क्षेत्र
380. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश – बढ़ता जाता है।
381. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (NSS) की स्थापना कब हुई – 1950 ई.
382. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (C.S.O.) की स्थापना कब हुई है – 1956 ई.
383. राष्ट्रीय आय है – उत्पादनलागत पर निबल देशीय उत्पाद
384. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है – केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
385. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है – गोवा
386. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है – बिहार
387. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय 20 रूपये थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया – दादा भाई नौरोजी ने
388. ‘डेन का सिद्धान्त’ (The theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था – गोविन्द रानाडे
389. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है – राष्ट्रीय आय से
390. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था – दादाभाई नौरोजी
391. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया था – केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
392. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए उत्तरदायी सरकारी एजेंसी है – केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
393. आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है – प्रति व्यक्ति आय
394. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था – दादाभाई नौरोजी
395. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है – देश की कुल जनसंख्या से
396. भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में सही कथन है – संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है।
397. ‘ग्रेशम का नियम’ किससे सम्बन्धित है – मुद्रा के प्रचलन से
398. ‘हवाला’ क्या है – विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
399. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है – विमुद्रीकरण
400. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है – मुद्रा स्फीति
401. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ – महँगी हो जाती है।
402. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है – ऋणी
403. घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अन्तर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है, परन्तु यदि यह विफल हुई हुई तो इससे कौन-सी स्थिति उत्पन्न होती है – मुद्रा स्फीति
404. वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है – लेनदार
405. भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था – 1806 ई.
406. भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है – पेट्रोलियम के आयात पर
407. भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है – थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
408. मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है जब – वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर शून्य हो।
409. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है – मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि पर नियन्त्रण कर
410. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया – 1993-94 के केन्द्रीय बजट में
411. गिल्ट एण्ड बाजार किससे संबंधित है – सोना-चाँदी / सर्राफा
412. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) है – केन्द्रीय बैंक
413. भारत का सबसे बड़ा बैंक है – भारतीय रिजर्व बैंक
414. भारत में किसे ‘बैंको का बैंक’ कहा जाता है – भारतीय रिजर्वबैंक
415. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लाइसेंस दिये जाते हैं – आरबीआई द्वारा
416. आरबीआई (RBI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है – मुम्बई
417. भारत में करेंसी नोट जारी करता है – भारतीय रिजर्व बैंक
418. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है – जुलाई-जून
419. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए – 115 करोड़ रूपये का
420. 10 रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं – गर्वनर, भारतीय रिजर्व बैंक
421. भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है – भारतीय रिजर्व बैंक
422. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है – देवास
423. भारत में 20 रूपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है – करेंसी नोट प्रेस, देवास
424. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है – भारतीय स्टेट बैंक
425. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं किस राज्य में है – उत्तर प्रदेश
426. पंजाब नेशनल बैंक है – राष्ट्रीयकृत बैंक
427. किस देश में भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है – यू.के.
428. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है – स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
429. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ एटीएम (ATM) कहाँ स्थापित किया गया है – कोच्चि
430. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला ‘नाबार्ड’ है एक – बैंक
431. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी – छठी पंचवर्षीय योजना
432. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूंजी होना आवश्यक है – 200 करोड़ रूपये
433. भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) की स्थापना किस वर्ष की गई – 1964 में
434. भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फण्ड संस्था है – UTI
435. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 1956 में
436. भारत में स्टॉक एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी है – SEBI
437. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी – 1988 में
438. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया – 30 अप्रैल, 1992 ई. में
439. शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियन्त्रण किसके द्वारा रखा जाता है – SEBI
440. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या कितनी है – 24
441. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है – बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
442. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई है – 1875 ई.
443. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है – मुम्बई
444. भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रूपये के बाजार पूँजीकरण तक पहुँचाने वाला पहला बैंक बना – एसबीआई बैंक
445. भारत में कागजी नोट मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है – रिजर्व बैंक
446. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था – 1949 में
447. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय – सरकारी बॉण्डों का
448. सस्ती मुद्रा अर्थ है – ब्याज की कम दर
449. आई.एम.एफ. (IMF) के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है अमेरिकी डॉलर के रूप में और – पाउण्ड स्टार्लिंग के रूप में
450. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है – मुद्रा स्फीति
451. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होती है – ब्याज की बाजार दर
452. बैंक दर ब्याज की वह दर है, जिस पर – केन्द्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण भरते हैं
453. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे कहते हैं – गरम मुद्रा
454. वित्तीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था – बैंकिंग संरचना का चार स्तरीय अधिक्रम
455. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है – RBI से
456. वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निर्धारक माना जाता है – मुद्रा की क्रय शक्ति
457. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ – भारतीय रिजर्व बैंक
458. सहभागिता नोट किससे सम्बन्धित है – विदेशी संस्थागत निवेश
459. MCX-SX क्या है – स्टॉक एक्सचेंज
460. स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में कौन-सी एक सर्वप्रथम घटित होने वाली घटना थी – बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट का अधिनियम
461. वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए है – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
462. भारत में रूपए का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था – 1949
463. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा – वृद्धि
464. नई मुद्रा यूरो (EURO) किस वर्ष में प्रारम्भ की गई – 1999 में
465. एक रूपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं – वित्त मंत्रालय के सचिव के
466. मुद्रा प्रसार की दर के नीचे जाने का तात्पर्य कीमतों की घटना नहीं है। यह सत्य है या असत्य – असत्य
467. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई – 1975
468. किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई – 1982
469. भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता है – नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत
470. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है – प्रतिलोम
471. स्टैगफ्लेशन स्थिति है – गतिरोध और मुद्रा स्फीति की
472. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है – वित्त मंत्रालय
473. यूनाइटेट कॉमर्शियल बैंक का मुख्यालय कहाँ है – कोलकाता में
474. भारत में मुद्रा एवं साख का नियन्त्रण किया जाता है – RBI द्वारा
475. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है – भारतीय रिजर्व बैंक
476. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियन्त्रित की जाती है – RBI
477. भारत में ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्य संस्था है – नाबार्ड
478. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई – वर्ष 1957 में
479. ग्रामीण बैंकों की कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किये गए थे, वर्ष – 1975 में
480. फेडरल रिजर्व किस देश का एक वित्तीय संगठन है – यू एस ए
481. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है – 10 वर्ष
482. कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनियम को स्वीकृति देता है – भारतीय रिजर्व बैंक
483. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते है – आर बी आई द्वारा
484. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में सबसे महत्वपूर्ण कौन है – सावधि जमा धनराशि
485. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है – ट्रेजरी बिल
486. जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व बैंक अनुपात (CRR) में वृत्रि की घोषणा करता है, तो उसका तात्पर्य क्या है – वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मु्द्रा होगी।
487. क्रेडिट कार्ड के नाम से जानी जाती है – प्लास्टिक मनी
488. हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए किससे प्राप्त सावधि जमाओं पर ब्याज की अधिक दर देते हैं – ग्राम निवासियों
489. भारत में कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में किसका हिस्सा सर्वाधिक है – वाणिज्यिक बैंक
490. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं – स्टैगफ्लेक्शन
491. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते है – ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ न हो।
492. वाणिज्यिक बैंको द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते है – नकदी रिजर्व
493. भारत में मुद्रा स्फीति दर की माप किस आधार पर होती है – थोक मूल्य सूचकांक
494. आर्थिक विकास सामान्यत: युग्मित होता है – स्फीति के साथ
495. भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्वरूप – बाजार की तरलता बढ़ जाती है।
496. भारत में 50 रूपये के करेंसी नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है – आरबीआई के गवर्नर
497. किसी वित्तीय वर्ष में PPF खातों में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है – 1 लाख रूपये
498. हमारे देश में भुगतान हेतु चेक उनके जारी करने की तारीख से कितने समय के लिए वैध रहता है – 3 महीने
499. टीजर ऋण क्या है – बैंको द्वारा प्रभारित अस्थिर ब्याज दर
500. बैंक की एक शाखा को एक ग्राहक से 100 रूपये का एक जाली नोट प्राप्त होता है, जो ग्राहक वापस चाहता है। बैंक को क्या कार्यवाही करनी चाहिए – नोट परिबद्ध करना और वापस नहीं लौटाना
501. अशोध्य ऋण का अर्थ क्या है – किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान नही होने वाला है।
502. हमारे देश के लगभग सभी बैंकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए किसकी सुविधा शुरू की है – किसान क्रेडिट कार्ड
503. खुदरा बैंकिग के अन्तर्गत ऋण नहीं माना जाता है – मूलभूत सुविधा ऋण
504. RTGS लेन-देनों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रूपया में) क्या है – निर्धारित न्यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
505. ‘रेपो दर’ (Reop Rate) का सही अर्थ दर्शाता है – बैंकों द्वारा आरबीआई से रूपये उधार लेने की दर
506. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चल नीधि का काम करती हैं, वह है – SLR
507. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुम्बकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या क्या कहलाती है – MICR कोड
508. बैंकिग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम क्या है – राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
509. लिखत जो एक विशिष्ट अन्तर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है, उसे क्या कहते हैं – बॉण्ड
510. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का होता है – लेनदार
511.बैंक दर वह दर है, जिस पर – RBI वाणिज्यिक बैंक के विनिमय बिल डिस्काउण्ट करते हैं
512. क्रेडिट कार्ड ग्राहकों द्वारा भुगतान का पंसदीदा तरीका क्यों है – ग्राहक कभी खरीद कर बाद में भुगतान कर सकता है
513. बैंक पार चेक आहरित करने वाले ग्राहक को अधिकार होता है – चेक के भुगतान से पहले उसका भुगतान रोकने का
514. धनशोधन क्या है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
515. सम्पूर्ण देश में मुद्रा स्फीति के नियन्त्रण के लिए RBI क्या उपाय करता है – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
516. विलास वस्तु के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
517. कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों के लिए दिये गये ऋण बैंक किस वर्ग में वर्गीकृत करते हैं – प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण
518. कौन-सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध कराता है – CIBIL
519. यथा वित्तीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर ‘F’ क्या दर्शाता है – Foreign
520. एक प्रकार का ऋण ‘सब प्राइम उधार’ बैंकों द्वारा किस प्रकार के उपभोक्ताओं को दिया जाता है – ऐसे उधारकर्ता जिनकी ऋण पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है
521. भारत सरकार से जल्दी पेंशन पाने के लिए सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के लिए किस सॉफ्वेयर का आरम्भ हाल ही में किया गया है – SANGAM
522. पद बैंकेश्यूरेंस से क्या समझते हैं – बैंक द्वारा दी जा रही कम्पोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल है
523. हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रूपये का मूल्य हास हो रहा है। इसका अर्थ क्या है – रूपये का मूल्य कम हुआ है
524. कौन-सी संस्था भारत की एक परिसम्पत्ति पुनर्निर्माण कम्पनी नहीं है – IRDA
525. दर जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उसके विपरीत उसे क्या कहते हैं – विनिमय दर
526. अपनी विदेश यात्रा के लिए यू.एस.डॉलर खरीदने के लिए आपको कहाँ का सम्पर्क करना चाहिए – ऐसी गतिविधि के लिए अधिकृत किसी भी बैंक की शाखा
527. बैंकिंग लोकपाल – ग्राहकों की शिकायतों का प्रावधान करता है
528. आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
529. बचत बैंक खाते किसके द्वारा खोले जाते हैं – व्यक्तियों द्वारा बचत के लिए
530. चेकों व ड्राफ्टों की वैधता अवधि जारी किए जाने की तिथि से कितने माह तक है – 3 महीने तक
531. किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है – क्रेडिट कार्ड
532. क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है – मिलीलैंड कॉर्ड्स
533. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज स्थित है – दलाल स्ट्रीट में
534. संवेदी सूचकांक में प्रतिभूतियाँ होती हैं – 30
535. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग का प्रस्तावित स्तर है – 26%
536. भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन-सा है – मुम्बई
537. इनसाइड ट्रेडि़ग सम्बन्धित है – शेयर बाजार से
538. वैकल्पिक धन का उदाहरण है – चेक
539. आरक्षित निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) इन पदों का अत्यधिक करीबी से सम्बन्ध किस उद्योग बाजार से है – बैंकिंग उद्योग
540. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार 2000 से अधिक जनसंख्या वाले सभी स्थानो पर किस वर्ष तक बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करायी जानी अपेक्षित हैं – मार्च, 2012
541. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता है – भारतीय रिजर्व बैंक
542. भारत में बैंको का पहली बार राष्ट्रीयकरण हुआ था – 1969 में
543. बैंको की कौन-सी सेवा/उत्पाद विशेषत: छात्रों की सहायता के लिए तैयार किया गया है – शिक्षा ऋण
544. कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से सम्बन्धित है – नरसिंहन
545. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनायी और लागू की जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
546. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
547. भारत में शुरू की गई ‘स्वाभिमान योजना’ किससे सम्बन्धित है – ग्रामीण बैंकिंग से
548. भारत में मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है – थोक मूल्य सूचकांक
549. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती हैं, उन्हें विदेशी मुद्रा का कहा जाता है – अधिकृत डीलर
550. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है – 1 अप्रैल
551. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है – हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना
552. शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन मानी जाती है – सं.रा.अ.
553. भारत में शून्य आधारित बजट को किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था – 1987-88
554. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है – ब्याज की अदायगी
555. संशोधित मूल्य वर्धित कर (Modvat) का सम्बन्ध है – उत्पाद शुल्क
556. राजकोषीय घाटा है – बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
557. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया – 1957
558. गैर योजना खर्च का सबसे महत्वर्ण मद कौन-सा है – ब्याज भुगतान
559. केन्द्रीय बजट किस महीने में पेश किया जाता है – फरवरी
560. यदि वार्षिक संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता है, तो – प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद् का त्यागपत्र पेश करता है
561. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है – एक्साइज ड्यूटी से
562. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अन्तर किसके बराबर होता है – सार्वजनिक ऋण
563. भारत जैसा अविकसित देश जो गतिहीनता और मुद्रा स्फीति दोनों से बचने को कृतसंकल्प है, को अधिक और वृद्धिशील मात्रा में जिसकी प्राप्ति के उपाय करने होंगे, वह है – कर आय
564. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है – केन्द्रीय आयोजना
565. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है –राजकोषीय घाटा
566. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को कहते है – बजटीय घाटा
567. बजट 2012 के अनुसार भारत का सुपर वरिष्ट नागरिक कौन है – वह व्यक्ति जिसने 80 वर्ष और अधिक की आयु प्राप्त कर ली है
568. भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है – राज्य सरकारों द्वारा
569. कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है – औद्योगिक क्षेत्र
570. कराधान एक उपकरण है – राजकोषीय नीति का
571. भारत सरकार का व्यय किस पर इमदाद (subsidy) के कारण अधिकतम है – तेल
572. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है – वित्त मंत्रालय
573. संघ सरकार द्वारा अर्जित कौन-से राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नहीं किया जाता है – सीमा शुल्क
574. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है – एम. विश्वेश्वरैया
575. भारतीय योजना निर्माण के उदे्दश्य हैं – राष्ट्रीय आय मे वृद्धि, आय
576. भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई – 1950 ई.
577. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है – योजना आयोग
578. पंचवर्षीय योजना की ड्राफ्ट रूपरेखा का अनुमोदन कौन करता है – राष्ट्रीय विकास परिषद
579. पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है – राष्ट्रीय विकास परिषद
580. आर्थिक नियोजन विषय है – समवर्ती सूची का
581. भारत में नियोजित आर्थिक विकास का शुभारम्भ कब हुआ – 1951 ई.
582. भारत सरकार ने एक पृथक विभाग ‘नियोजन एवं विकास विभाग’ कब खोला था – 1944 ई.
583. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना कब हुई – 1938 ई.
584. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्रमुखता दी गई थी – कृषि क्षेत्र को
585. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है – 2012-2017
586. भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की गई थी –द्वितीय
587. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था – पी.सी.महालनोबिस
588. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई थी – पहली
589. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी – द्वितीय
590. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है – 6
591. भारत में ‘योजनावकाश’ (Plan Holiday) था – 1966 के सूखे के पश्चात
592. ‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी – द्वितीय
593. पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है – तृतीय योजना
594. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था – आत्म पोषित विकास
595. भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था – तीसरी
596. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे – के.सी.नियोगी
597. किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने यह कृषि नीति बनायी जिसने हरित क्रान्ति को जन्म दिया – चतुर्थ योजना
598. चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) को कहा जाता है – गाडगिल योजना
599. भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था – पाँचवीं
600. योजना आयोग की स्थापना की गई – संघीय मन्त्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर
601. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है – प्रधानमंत्री
602. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है – योजना आयोग का सचिव
603. योजना आयोग है एक – संसदीय विधान द्वारा निर्मित एक निकाय
604. भारत में योजना आयोग का गठन हुआ – मार्च 1950
605. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है – सरकार की इच्छानुसार
606. प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे – गुलजारी लाल नंदा
607. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है – प्रधानमंत्री
608. योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है – भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
609. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई – छठी
610. आर्थिक आयोजन एक अनिवार्य अभिलक्षण है – समाजवादी अर्थव्यवस्था का
611.सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी – 1985-90
612. सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम था –JRY
613. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी – 1992-97
614. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया – पूर्व सोवियत संघ
615. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद 280
616. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया था – 1952 में
617. भारत का पंचवर्षीय योजना के सन्दर्भ में औद्योगीकरण के ढाँचे में परिवर्तन के अन्तर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं पर बल देने की शुरूआत किस योजना से की गई – दसवीं योजना
618. वित्त आयोग का गठन किया जाता है – 5 वर्ष की अवधि के लिए
619. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं – डॉ. वाई. वी. रेड्डी
620. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है – वित्त आयोग
621. वित्त आयोग – मौद्रिक नीति तैयार करता है
622. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी – पाँचवीं
623. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन जिस तिथि को हुआ था, वह थी – 6 अगस्त, 1952
624. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह – सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो
625. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गयी थी – जनता सरकार के द्वारा
626. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी – 1966-69
627. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था – समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
628. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था -1975 में
629. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उद्योग’ को प्राथमिकता दी गई थी – दूसरी
630. 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत राज्यों की भागीदारी केन्द्रीय करों में न्यूनतम कितने प्रतिशत होगी – 30%
631. योजनाकाल में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी – आठवीं योजना में
632. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ दिया गया था – पाँचवी पंचवर्षीय योजना (1974-78) के दौरान
633. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का मूल आधार है – निरपेक्ष लाभ तथा तुलनात्मक लाभ दोनों
634. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है – T.O.
635. मुक्त व्यापार से क्या तात्पर्य है – आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है
636. सुपर 301 क्या है – अमेरिका व्यापार कानून की वह धारा है जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है
637. इण्डिया ब्राण्ड इक्विटी फण्ड की स्थापना कब की गई – 1996 ई.
638. मूल्यानुसार, भारत का निर्यात विश्व के कुल निर्यात व्यापार का – 2%
639. भारत को अधिकतम विदेशी विनिमय किस मद से प्राप्त होता है – रत्न एवं आभूषण
640. TRIPS (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के व्यापार से सम्बन्धित पक्ष) करार का संचालन किसके द्वारा होता है – WTO
641. भारत से सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है – संयुक्त राज्य अमेरिका
642. समुदाय/संगठन के अनुसार भारत के निर्यात का सबसे बड़ा भाग किसको जाता है – यूरोपीय आर्थिक समुदाय
643. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है – इंग्लैण्ड
644. हाल के वर्षों में भारत में आयात के सबसे बड़े मद हैं – पूँजीगत वस्तुएँ एवं पेट्रोलियम पदार्थ
645. किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है – OPEC
646. भारत द्वारा अन्य देशों के साथ ‘दोहरा कर परिहार समझौता’ (DTAA) किसको बढ़ाने के लिए किया जा रहा है – द्विपक्षीय व्यापार
647. LNG के आयात के लिए भारत में पहला एल. एन. जी. टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है – दाहेज
648. भारत के आयात का अधिकतम भाग कहाँ से आता है – ओपेक
649. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है – पेट्रोलियम पदार्थ
650. भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक है – निर्यात का विविधीकरण
651. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुम्बई या दिल्ली में बेची जायें तो यह है – प्रादेशिक व्यापार
652. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है – नई दिल्ली
653. देशों के समूहों के साथ व्यापार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है – ट्रेड बैंचर्स
654. निजी क्षेत्र में देश का प्रथम निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था – सूरत
655. उत्तर प्रदेश में निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र कहाँ है – नोएडा
656. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है – ECGC
657. भारत की किस नकदी फसल से निर्यात के द्वारा अधिकतम विदेशी मुद्रा की आय प्राप्त होती है – चाय
658. विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है – गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन
659. गैट (GATT) का तातपर्य है – जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड
660. भुगतान संतुलन में निहित होता है – दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण
661. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ – 2003
662. भारत में FERA का स्थान ले लिया है – FEMA ने
663. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है – अभ्रक
664. दो देशों के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है – द्विपक्षीय व्यापार
665. शंकरलाल गुरू समिति का सम्बन्ध किससे था – कृषि
666. मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था – हथकरघे के विकास से
667. जानकी रामन समिति का गठन किस उदे्दश्य से किया गया था – बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
668. नायक समिति का समबन्ध किससे है – लघु उद्योगों से
669. रेखी समिति का सम्बन्ध किससे था – अप्रत्यक्ष करों के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से
670. नरसिम्हम समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे – बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
671. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था – चीनी घोटाला
672. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है – पेट्रोलियम
673. सरकारिया समिति किस विषय-वस्तु से सम्बन्धित थी – केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
674. भूतलिंगम समिति सम्बन्धित है – A.T.से
675. उर्जित पटेल समिति का सम्बन्ध है – मौद्रिक एवं साख नीति के मौजूदा फ्रेमवर्क की समीक्षा से
676. चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच गठित की गई थी – प्रत्यक्ष कर
677. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है – करों से
678. भण्डारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की थी – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्संरचना
679. रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था – भुगतान सन्तुलन घाटा
680. आर.एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र में सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी – बीमा क्षेत्र
681. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी – उद्योग मन्त्रालय
682. आबिद हुसैन समिति गठित की गई – लघु उद्योगों की समस्यों का निवारण हेतु
683. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित थी – पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता
684. चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है – शेयरों से
685. रंगराजन समिति की रिपोर्ट की विषय-वस्तु थी – भुगतान सन्तुलन के घाटों को नियन्त्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना
686. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था – राजा चेलैया
687. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी – राज समिति
688. कर संरचना सम्बन्धी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी – चेलैया समिति
689. 1994 में जनसंख्या के लिए किस समिति का गठन किया गया था – स्वामीनाथन समिति
690. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से सम्बन्धित नहीं है – वैद्यनाथन समिति
691. औद्योगिक रूग्णता से सम्बन्धित समिति है – तिवारी समिति, गोस्वामी समिति
692. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है – वेणुगोपाल समिति
693. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है – रेखी समिति
694. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति नहीं है – वान्चू समिति
695. चेलैया समिति का सम्बन्ध है – प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
696. बी. के. चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित कार्य किया है – तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
697. दीपक पारिख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ निम्नलिखित में से किस एक उदे्दश्य के लिए गठित की गई थी – अवसंरचना के विकास और वित्तीय के लिए उपाय सुझाना
698. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है – बैंक क्षेत्र के सुधार में
699. ‘गोल्डन हैंडशेक’- स्कीम किससे सम्बन्धित है – स्वैच्छिक सेवानिवृति
700. किन चार देशों को ‘एशियन टाइगर’ कहा जाता है – हांगकांग, सिंगापुर, द.कोरिया, ताइवान
701. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी अब किस पर आधारित है – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सूचकांक
702. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या कितने से अधिक हो – 1000 से
703. भारत के शहरों को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कौन-सी योजना शुरू की गई है – राजीव आवास योजना
704. नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सी योजना शूरू की गई है – मध्यान्ह भोजन
705. देश के सभी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है – सर्वशिक्षा योजना
706. ग्रामीणो गरीबी उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
707. किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारम्भ की गई है – हिमाचल प्रदेश द्वारा
708. कार्ल मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ प्रकाशित हुई थी – 1867 में
709. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह 200 रूपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है – 500 रूपये
710. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था – स्वीडन का सेन्ट्रल बैंक
711.कार्ल मार्क्स किस देश के थे – जर्मनी
712. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर (VAT) लागू हुआ – हरियाणा
713. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है – एडम स्मिथ
714. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिम्स (trims) पद सम्बन्धित है – WTO से
715. मॉडवेट (MODVAT) सम्बन्धित है – मूल्यवर्द्धित कर से
716. ‘आधार’ एक कार्यक्रम है – भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
717. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था – 1948 ई.
718. एग्मार्क (Agmark) है – पदार्थों की गुणवत्ता के लिए एक मोहर
1 comments:
Very Nice संगम योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? Thank.
Post a Comment