लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह (Gurbirpal Singh) ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) के 34वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। वह लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच (Tarun Kumar Aich) का स्थान लेंगे। उन्हें 1987 में पैराशूट रेजिमेंट (PARACHUTE REGIMENT) में कमीशन दिया गया था।
वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला (Khadakwasla), भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून (Dehradun) के साथ-साथ एनसीसी के पूर्व छात्र है और उन्होंने वेलिंगटन (Wellington) में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रम में भाग लिया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह नागालैंड और सियाचिन ग्लेशियर में आतंकवाद विरोधी माहौल में कंपनी कमांडर रह चुके हैं।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी :-
एनसीसी की स्थापना :- 16 अप्रैल 1948
एनसीसी मुख्यालय :- नई दिल्ली
➖➖➖➖➖🌻🌺🌺🌻➖➖➖➖➖
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.