Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

समास से सम्बन्धित वस्तुनिष्ट प्रश्न ।।

प्रश्न 1 – दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(a) संधि
(b) समास
(c) अव्यय
(d) छंद
उत्तर समास

प्रश्न 2 – समास का शाब्दिक अर्थ होता है
(a) संक्षेप
(b) विस्तार
(c) विग्रह
(d) विच्छेद
उत्तर संक्षेप

प्रश्न 3 – निम्नांकित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ? (रेलवे, 1997)
(a) गृहागत
(b) आचारकुशल
(c) प्रतिदिन
(d) कुमारी 
उत्तर प्रतिदिन

प्रश्न 4 – जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर पद में विशेषण विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन सा समास कहते हैं ? (रिलवे, 1997)
(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व
उत्तर कर्मधारय

प्रश्न 5 – निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ? (रेलवे, 1997)
(a) चक्रपाणि
(b) चतुर्युगम्
(c) नीलोत्पलम्
(d) माता-पिता 
उत्तर नीलोत्पलम्

प्रश्न 6 – जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है? (रेलवे, 1997)
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि
उत्तर बहुव्रीहि

प्रश्न 7 – जितेन्द्रिय’ में कौन-सा समास है ? (रिलवे, 1997)
(a) द्वन्द्व
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
उत्तर बहुव्रीहि

प्रश्न 8 – ‘देवासुर’ में कौन-सा समास है ? (रेलवे, 1997)
(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व
उत्तर द्वन्द्व

प्रश्न 9 – ‘देशांतर’ में कौन-सा समास है ?(रेलवे, 1997)
(a) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
उत्तर तत्पुरुष

प्रश्न 10 – ‘दीनानाथ’ में कौस-सा समास है ? (रेलवे, 1998)
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) द्विगु
(d) द्वन्द्व
उत्तर कर्मधारय

प्रश्न 11. ‘मुख-दर्शन’ में कौन-सा समास है ? (रेलवे, 1998)
(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
उत्तर।तत्पुरुष

प्रश्न 12 – कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ? (रेलवे, 1999)
(a) निशिदिन
(b) त्रिभुवन
(c) पंचानन
(d) पुरुषसिंह
उत्तर पंचानन

प्रश्न 13. ‘निशाचर’ में कौन-सा समास है ? (बी०एड०, 2000)
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) नञ्
(d) बहुव्रीहि
उत्तर बहुव्रीहि

प्रश्न 14 – ‘चौराहा’ में कौन-सा समास है ?(बी०एड०, 2000)
(a) बहुव्रीहि 
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु
उत्तर द्विगु

प्रश्न 15 – दशमुख’ में कौन-सा समास है? (बी०एड०, 2000)
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरुष
(d) द्विगु
उत्तर बहुव्रीहि

प्रश्न 16 – ‘सुपुरुष’ में कौन-सा समास है ? (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2001)
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व
उत्तर कर्मधारय

प्रश्न 17 – विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ? (सब-इंसपेक्टर परीक्षा, 2001)
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष
उत्तर कर्मधारय

प्रश्न 18 – निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए ? (सब-इंसपेक्टर परीक्षा, 2001)
(a) आजीवन
(b) भूदान
(c) सप्ताह
(d) पुरुषसिंह
उत्तर सप्ताह

प्रश्न 19 – किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ? (रेलवे, 2001)
(a) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) बहुव्रीहि
उत्तर तत्पुरुष

प्रश्न 20. किसमें सही सामासिक पद है ? (रेलवे, 2002)
(a) पुरुषधन्वी
(b) दिवारात्रि
(c) त्रिलोकी
(d) मंत्रिपरिषद
उत्तर दिवारात्रि

प्रश्न 21- द्विगु समास का उदाहरण कौन सा है ? (बैंक परीक्षा, 2002)
(a) अन्वय
(b) दिन-रात
(c) चतुरानन
(d) त्रिभुवन 
उत्तर त्रिभुवन

प्रश्न 22- इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण है? ( रेलवे, 2002)
(a) पीताम्बर
(b) नेत्रहीन
(c) चौराहा
(d) रुपया-पैसा
उत्तर रुपया-पैसा

प्रश्न 23 – अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा ?(बैंक परीक्षा, 2002)
(a) जैसी-शक्ति
(b) जितनी शक्ति
(c) शक्ति के अनुसार
(d) यथा जो शक्ति
उत्तर शक्ति के अनुसार

प्रश्न 24 – ‘पाप-पुण्य’ में कौन-सा समास है ? ((बैंक परीक्षा, 2002)
(a) कर्मधारय
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुषानता
(d) बहुव्रीहि
उत्तर द्वन्द्व

प्रश्न 25 – ‘लम्बोदर’ में कौन-सा समास है ?(बैंक परीक्षा, 2002)
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि
उत्तर बहुव्रीहि

प्रश्न 26 ‘नीति-निपुण’ शब्द का सही समास-विग्रह है -
 (अ) नीति में निपुण
 (ब) नीति का निपुण
 (स) नीति में निपुण
 (द) नीति के लिए निपुण
 उत्तर नीति में निपुण

प्रश्न 27 ‘हस्तलिखित’ शब्द का सही समास विग्रह है -
 (अ) हस्त और लिखित
 (ब) हस्त पर लिखा हुआ
 (स) हस्त द्वारा लिखा हुआ
 (द) हस्त से निमित्त किया हुआ
 उत्तर हस्त द्वारा लिखा हुआ

प्रश्न 28 ‘बलिवेदी’ में कारक की दृष्टि से कौनसा समास है -
 (अ) करण तत्पुरूष
 (ब) सम्प्रदान तत्पुरूष
 (स) अपादान तत्पुरूष
 (द) सम्बन्ध तत्पुरूष
 उत्तर सम्प्रदान तत्पुरूष

प्रश्न 29 ‘मेघाच्छादित’ सामासिक पद में कौनसा समास है -
 (अ) कर्म तत्पुरूष
 (ब) करण तत्पुरूष
 (स) संप्रदान तत्पुरूष
 (द) अपादान तत्पुरूष
 उत्तर करण तत्पुरूष

प्रश्न 30 किस विकल्प में समस्तपद का विग्रह गलत है -
 (अ) भयभीत - भय से भीत
 (ब) शताब्दी - शत अब्दों का समाहार
 (स) दाल-रोटी - दाल और रोटी
 (द) पथभ्रष्ट - रास्ते का भटका हुआ
 उत्तर पथभ्रष्ट - रास्ते का भटका हुआ

प्रश्न 31 निम्नांकित में समस्त पद की रचना सही नहीं है -
 (अ) अकाल से पीड़ित - अकालपीड़ित
 (ब) जो राजा भी है और ऋषि भी - महर्षि
 (स) जल का प्रवाह - जलप्रवाह
 (द) लोक में प्रिय - लोकप्रिय
 उत्तर जो राजा भी है और ऋषि भी - महर्षि

प्रश्न 32 इनमें से कौनसा सामासिक पद सही नहीं है -
 (अ) पांच हैं आनन जिसके - शिव
 (ब) नीला है जो अम्बर - नीलाम्बर
 (स) क्रम के अनुसार - यथाक्रम
 (द) प्रमाण देने में पटु - प्रमाणपटु
 उत्तर पांच हैं आनन जिसके - शिव

प्रश्न 33 कौनसा समास-विग्रह गलत है -
 (अ) महात्मा - महान् है जो आत्मा
 (ब) चौराहा - चार राहों का समाहार
 (स) त्रिनेत्र - तीन हैं नेत्र जिसके, वह
 (द) चतुर्भुज - चार भुजाएं
 उत्तर चतुर्भुज - चार भुजाएं

chaturbhuj ka samas vigrah
 
प्रश्न 34 किस सामासिक पद का समास-विग्रह सही नहीं है -
 (अ) राजपुत्र - राजा का पुत्र
 (ब) गुरूदक्षिणा - गुरू की दक्षिणा
 (स) तुलसीकृत - तुलसी के द्वारा कृत
 (द) गुरूशिष्य - गुरू और शिष्य
 उत्तर गुरूदक्षिणा - गुरू की दक्षिणा

प्रश्न 35 किस विकल्प में समास-विग्रह सही नहीं है -
 (अ) जलवायु - जल और वायु
 (ब) दशानन - दस हैं जो आनन
 (स) आजीवन - जीवन पर्यंत
 (द) सूतपुत्र - सूत का पुत्र
 उत्तर दशानन - दस हैं जो आनन

#Samas mcq Test

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


0 comments: