Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

अनुस्वार सन्धि के नियम।।

शब्द के अन्त में म् के बाद कोई व्यञ्जन हो तो उसका अनुस्वार हो जाता है।

उदाहरण- हरिम् + वन्दे= हरिं वन्दे । यहां “म्" को अनुस्वार हो गया क्योंकि व्यञ्जन “व्” परे है।

१) गुरुम् + नमति गुरुं नमति ।
२) कम् + चित्= कंचित् ।
३) कार्यम् + कुरुकार्यं कुरु ।
४) पुस्तकम् + पठति पुस्तकं पठति ।

इसके विपरीत यदि "म्" के बाद स्वर हो तो अनुस्वार अपरिवर्तित रहता है जैसे:-

१) कथम् अस्ति ? 
२) विद्यालयस्य पुरतः सुन्दरम् उद्यानं वर्तते।
३) त्वम् आगच्छसि ।

नोट:- सामान्यतः अनुस्वार नियमों के प्रयोग में दुविधा रहती है इसलिए संक्षेप में अनुस्वार के कुछ मुख्य नियमों को यहाँ समझाया गया है। यह अनुस्वार की पूर्ण व्याख्या नही है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!