Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

अनुस्वार सन्धि के नियम।।

शब्द के अन्त में म् के बाद कोई व्यञ्जन हो तो उसका अनुस्वार हो जाता है।

उदाहरण- हरिम् + वन्दे= हरिं वन्दे । यहां “म्" को अनुस्वार हो गया क्योंकि व्यञ्जन “व्” परे है।

१) गुरुम् + नमति गुरुं नमति ।
२) कम् + चित्= कंचित् ।
३) कार्यम् + कुरुकार्यं कुरु ।
४) पुस्तकम् + पठति पुस्तकं पठति ।

इसके विपरीत यदि "म्" के बाद स्वर हो तो अनुस्वार अपरिवर्तित रहता है जैसे:-

१) कथम् अस्ति ? 
२) विद्यालयस्य पुरतः सुन्दरम् उद्यानं वर्तते।
३) त्वम् आगच्छसि ।

नोट:- सामान्यतः अनुस्वार नियमों के प्रयोग में दुविधा रहती है इसलिए संक्षेप में अनुस्वार के कुछ मुख्य नियमों को यहाँ समझाया गया है। यह अनुस्वार की पूर्ण व्याख्या नही है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

0 comments: