Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

विषय - संस्कृत (UPTET CTET- 2015)

1= संस्कृत के सुप्रसिद्ध नाटककार ' विशाखदत्त ' की प्रसिद्ध कृति का नाम है?
(हितोपदेशः, नीतिशतकम् , मृच्छकटिकम् , मुद्राराक्षसम् )
■ मुद्राराक्षसम् ।

2= ' शिवराजविजयः ' नामक पुस्तक के लेखक है?
■ अम्बिकादत्त व्यास ।

3= ' अष्टाशीतिः ' पद का अर्थ है?
■ 88

4= ' वहुज्ञः ' का विपरीतार्थक शब्द है?
■ अल्पज्ञः ।

5= ' धीशः ' शब्द में सन्धि है?
■ दीर्घ सन्धि ।

6= ' रमायाः ' में विभक्ति वचन है?
■ षष्ठी विभक्ति एकवचन ।

7= संस्कृत व्याकरण में ' कति ' शब्द किस वचन में प्रयोग किया जाता है?
(एकवचन, द्विवचन, बहुवचन , उपर्युक्त सभी )

8= उपसर्गों की संख्या है?
(बीस, बाईस, पच्चीस, सत्ताईस )
■ बाईस ।

9= " कृष्ण के दोनों ओर ग्वालें हैं ।" -- की संस्कृत है?
■कृष्णं उभयतः गोपाः सन्ति ।

10= ' ग ' व्यञ्जन है?
(अन्तःस्थ व्यञ्जन, ऊष्म व्यञ्जन, स्पर्श व्यञ्जन, संयुक्त व्यञ्जन)
■ स्पर्श व्यञ्जन ।

11= पुराणों की संख्या कितनी है?
■ 18

12= ' गड़्गोदकम्' का सन्धि -विच्छेद है?
■ गड़्गा + उदकम् ।

13= ' पवित्रम् ' में सन्धि -- विच्छेद है?
■ पो + इत्रम् ।

14= निम्नलिखित में ' अरविन्दम् ' शब्द का पर्याय है?
(नीरम्, गगनम्, वायुः , कमलम् )
■ कमलम् ।

15= ' संस्कृतम् ' शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा उपसर्ग है,? ( समु, सम्, स, सम )
■ सम् ।

17= निम्न में से शुद्ध वाक्य चुनिए --
1* सः पुस्तकं पठसि ।
2* सा विद्यालयं गच्छतः ।
3* तौ विद्यालयं गच्छतः ।
4* ते पुस्तकं पठथ ।
■ तौ विद्यालयं गच्छतः ।

18= पहले उदाहरण प्रस्तुत किये जाये, बाद में नियम -- यह शिक्षण सूत्र है?
1*अनुभव से तर्क की ओर
2* विशेष से सामान्य की ओर
3* पूर्ण से अंश की ओर
4* सरल से कठिन की ओर
■ विशेष से सामान्य की ओर ।

19= संस्कृत शिक्षण में प्रयोग किए जाने वाला दृश्य उपकरण है? ( सिनेमा, टेप-- रिकार्डर, फ्लैश -कार्ड, ग्रामोफोन )
■ फ्लैश -- कार्ड ।

20= संस्कृत का अध्यापक एक - एक शब्द का अर्थ स्पष्ट करता है?
■ व्याख्या विधि में ।

21= " छात्र पढ़े हुए श्लोकों को कण्ठाग्र करेगा ।" --- यह व्यवहारव्यवहारगत परिवर्तन किस उद्देश्य का है ?
1* ज्ञान का , 2* अभिव्यक्ति, का, 3*अभिग्रहण का, 4*अभिरुचि का
■ अभिरुचि का ।

22=छात्रों को उच्चारण-- अभ्यास कराने हेतु सहायक सामग्री है?
1*श्यामपट्ट, 2* फ्लैश -- कार्ड,
3* रेडियो, 4* टेप --रिकार्डर

23= निम्नलिखित में से बाणभट्ट की कृति नहीं है?
1* कादम्बरी, 2* हर्षचरितम्,
3* चण्डीशतकम्, 4* दशकुमारचरितम्
■ दशकुमारचरितम् ।

24= " सर्वे भवन्तु सुखिनः " -- किस प्रकार का वाक्य है?
1* संकेतवाचक, 2* विस्मयवाचक, 3* प्रश्नवाचक, 4* इच्छावाचक
■ इच्छावाचक ।

25= " अधिशीड़्स्थासां कर्मः " सूत्र सम्बन्धित है?
■द्वितीया विभक्ति ।

26= निम्नलिखित वर्णों मे से किस वर्ण का उच्चारण -स्थान 'दन्तोष्ठ ' है?
( व् , म् , प् , क् )
■ व्

27= " आकर्णयन ' शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
( क्त , क्तवतु , शतृ , इनमें से कोई नही )
■ शतृ ।

28= 'किरातार्जुनियम् ' के प्रथम सर्ग में प्रयुक्त प्रमुख छंद है?
( अनुष्टुप, जगती, वंशस्थ , उपजाति )
■ वंशस्थ ।

29= ' अक ' प्रत्याहार के अन्तर्गत कौन --कौन से वर्ण आते है?
1* अ, इ, उ, ऋ, लृ
2* अ, इ, उ
3* ऋ, लृ
4* सभी स्वर
■ अ, इ, उ,ऋ, लृ ।

30= " स्पर्श व्यञ्जनों के वर्ण है? ( दो, पाँच, चार, तीन )
■ पाँच ।

○○○○○○○○○○●○●○●○○○○○○○○○○○○○●○●○●○○○

0 comments: