Brazil: डायनासोर के अंडों से भरा घोसला ब्राजील में मिला है। ये अंडे करीब 6 करोड़ साल पुराने हैं और काफी अच्छे से सुरक्षित हैं। पहले माना जा रहा था कि ये अंडे प्राचीन घड़ियाल के हैं लेकिन जांच में इसे डायनासोर पाया गया।
ब्राजील में जीवाश्म बन चुके डायनासोर के अंडों का घोसला मिला है
बताया जा रहा है कि डायनासोर के ये अंडे 6 करोड़ साल पुराने हैं
पहले माना जा रहा था कि ये विशाल अंडे प्राचीन घड़ियाल के हैं
वक़्त नहीं है?
ब्राजील में जीवाश्म बन चुके डायनासोर के अंडों का घोसला मिला है। बताया जा रहा है कि ये अंडे 6 करोड़ साल पुराने हैं। ये अंडे मिट्टी में दब गए और बाद में जीवाश्म बन गए। डायनासोर के इस घोसले में 5 अंडे मिले हैं। पहले माना जाता था कि ये अंडे प्राचीन घड़ियाल के हैं
जी1 की रिपोर्ट के मुताबिक जीवाश्म विज्ञानी विलियम राबर्टो नावा की टीम ने इन अंडों का व्यापक विश्लेषण किया है। उन्होंने पाया कि ये अंडे घड़ियाल के अंडों से ज्यादा बड़े और मोटी खोल वाले हैं। इस स्थल पर हुई ज्यादातर खोजों के लिए ज
0 comments:
Post a Comment