🌺 बहराइच के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह (Dinesh Chandra Singh) ने कहा कि यूपी विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा से पहले यह फैसला लिया गया। ये चार गांव जिले की मिहिनपुरवा तहसील में स्थित भवानीपुर, तेढिया, ढाकिया और बिछिया हैं।
ये सभी गांव वंतांगिया गांव हैं। वंतांगिया समुदाय में वे लोग शामिल हैं जो औपनिवेशिक शासन के दौरान म्यांमार से पेड़ लगाने के लिए लाए गए थे। इन चार गांवों में करीब 225 परिवार हैं जिनमें 1500 से अधिक सदस्य हैं।
राजस्व गांव क्या है:
एक राजस्व गांव परिभाषित सीमाओं के साथ एक छोटा प्रशासनिक क्षेत्र है। एक राजस्व गांव में कई गांव हो सकते हैं। ग्राम प्रशासनिक अधिकारी राजस्व ग्राम का प्रधान अधिकारी होता है। इन गांवों के लोगों को अब सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!