भारतीय वायु सेना ने पिछले वर्ष 22 जनवरी से 7 फरवरी तक ग्रुप-एक्स और ग्रुप-वाई श्रेणियों में वायुसैनिकों के चयन के लिए अविवाहित भारतीय और नेपाली पुरुष से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. चरण-एक के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18-22 अप्रैल, 2021 तक होने वाली थी लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण यह परीक्षा 12-18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई. भारतीय वायु सेना की अधिसूचना के अनुसार, भर्ती बोर्ड को ऑनलाइन परीक्षा के एक महीने के अंदर परिणाम घोषित करना था.
ट्विटर पोस्ट में एक यूजर कुंदन कुमार ने लिखा कहा, लगभग 8 महीने हो गए हैं, वेबसाइट पर कोई परिणाम अपलोड नहीं किया गया है. हमने कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. ट्विटर ट्रेंड के जरिए हम सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं. मैं अपने देश की सेवा के लिए वायु सेना में शामिल होना चाहता हूं. वायु सेना की अधिसूचना के अनुसार, यदि सब कुछ समय पर होता तो नामांकन के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची 10 दिसंबर, 2021 को जारी कर दी गई होती. ग्रुप-एक्स में चयनित होने पर उम्मीदवारों को महंगाई भत्ते (जैसा लागू हो) के साथ 33,100 रुपये प्रति माह मिलेगा और साथ मे महंगाई भत्ता भी मिलेगा, जबकि ग्रुप-वाई एयरमैन को डीए के साथ 29,100 रुपये प्रति माह मिलेगा और साथ मे महंगाई भत्ता भी मिलेगा.
ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने लिखा, हमारी मांगें - @DefenceMinIndia 1. नामांकन 2. परिणाम 3. आयु में छूट 4. अगली रिक्ति 5. परीक्षा कैलेंडर #Airmenresult
0 comments:
Post a Comment