Oneliner Science Questionnaire

◾️एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप —– -बढ़ता है

◾️पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल
 — -वही रहेगा

◾️ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है
 —– -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए

◾️बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि
 — -गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

◾️द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है
 —– -श्यानता

◾️गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर
 — – बढ़ती है

◾️ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि 
— – बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है

◾️यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि 
–— -अधिक होती

◾️विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है
 —– -फ़ैराडे के नियम

◾️निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? 
— न्यूट्रॉन बम

◾️परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है
 — -नाभिकीय विखण्डन

◾️प्रकाश विद्युत सेल 
— -प्रकाश को विद्युत में बदलता है

◾️घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं?
 –— समान्तर क्रम में

◾️एक्स किरणों की खोज किसने की थी? 
–— रॉन्जन ने

◾️पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है?
 –— रेडियम का

◾️रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलने वाली किरणें हैं 
—– एल्फ़ा किरणें, बीटा किरणें ,गामा किरणें

◾️जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? 
–— न्यूट्रॉन

◾️द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं 
— – कार्न वार्न लीनियस

◾️अमोनियम क्लोराइड का घोल है?
 –— एसिडिक

◾️शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है?
 –— नाइट्रोजन

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.