भारत में प्रथम वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर।।
📕भारत का पहला राष्ट्रपति ?(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला उपराष्ट्रपति ?
(A) जाकिर हुसैन
(B) डॉ० एस० राधाकृष्णन ✅
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला प्रधानमंत्री ?
(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू ✅
(B) सरदार बलदेव सिंह
(C) जनरल राजेंद्र सिंह जी
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला गृह मंत्री ?
(A) वल्लभभाई पटेल ✅
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जॉन मथाई
📕भारत का पहला रेल मंत्री ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) ललित नारायण मिश्र
(C) बंसी लाल
(D) जॉन मथाई ✅
📕भारत का पहला रक्षा मंत्री ?
(A) सरदार बलदेव सिंह ✅
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) जगजीवन राम
📕 भारत का पहला वित्त मंत्री ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोरारजी देसाई
(C) आर० षणमुगम चेट्टी ✅
(D) प्रणव मुखर्जी
📕भारत का पहला विदेश मंत्री ?
(A) लालबहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) गुलज़ारीलाल नन्दा
(D) जवाहरलाल नेहरू ✅
📕 भारत का पहला शिक्षा मंत्री ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद ✅
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) सी राजगोपालाचारी
📕पहला भारतीय गवर्नर जनरल ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सी राजगोपालाचारी ✅
(C) जी० वी० मावलंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश ?
(A) हरिलाल जे कानिया ✅
(B) एम पतंजलि शास्त्री
(C) मेहरचंद महाजन
(D) बी के मुखर्जी
📕भारत का पहला मुख्य निर्वाचन आयुक्त ?
(A) डॉ॰ नगेन्द्र सिँह
(B) सुकुमार सेन ✅
(C) आर. के. त्रिवेदी
(D) टी. स्वामीनाथन
📕भारत का पहला मुख्य सूचना आयुक्त ?
(A) वजाहत हबीबुल्ला ✅
(B) ए एन तिवारी
(C) सत्यानंद मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ?
(A) सुषमा सिंह
(B) एन० श्रीनिवास राव ✅
(C) राजीव माथुर
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत के लोकसभा के पहले अध्यक्ष ?
(A) जी० वी० मावलंकर ✅
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
📕भारत का पहला अटॉर्नी जनरल ?
(A) सी.के. दफ्तरी
(B) जी रामास्वामी
(C) एम.सी. सेतलवाड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📕 भारत का पहला मंत्रीमंडल सचीव ?
(A) एन० आर० पिल्लै ✅
(B) अमित शाह
(C) उमा भारती
(D) इनमें से कोई नहीं
📕 भारत का पहला थल सेना अध्यक्ष ?
(A) जनरल आर.एन. थापर
(B) जनरल राजेंद्र सिंह जी ✅
(C) जनरल के.एस. थिमैया
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत का पहला वायु सेना अध्यक्ष ?
(A) एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट ✅
(B) एयर मार्शल सर रोनाल्ड चैपमैन
(C) एयर मार्शल सर जेराल्ड गिब्स
(D) यर मार्शल एस. मुखर्जी
📕भारत का पहला नौ सेना अध्यक्ष ?
(A) एडमिरल सर मार्क पिजे
(B) वाइस एडमिरल आर० डी० कटारी
(C) रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल ✅
(D) एडमिरल ए.के. चटर्जी
📕भारत में प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) तेजस्विनी सावंत
(B) इंदिरा गाँधी
(C) प्रतिभा पाटिल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📕 भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री ?
(A) इंदिरा गाँधी ✅
(B) किरण बेदी
(C) मीरा कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
📕 भारत में प्रथम महिला राज्यपाल ?
(A) सुचेता कृपलानी ✅
(B) सरोजिनी नायडू
(C) आनंदीबाई जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत में प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) सुषमा स्वराज
(B) मायावती
(C) सुचेता कृपलानी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत में प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष ?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार ✅
(C) इंदिरा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
📕भारत में प्रथम महिला आई॰पी॰एस॰ अधिकारी ?
(A) किरण बेदी ✅
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) रीमती अर्चना रामासुंदरम
(D) इनमें से कोई नहीं
0 comments:
Post a Comment