Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) ~ १

1. सूचना एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कम्‍पनी IBM ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज माइक्रो प्रोसेसर को भारत में जिस नाम से पेश किया है, वह हैं –
a) डुएलकोर पॉवर सात
b) डुएलकोर पॉवर छ:
c) डुएलकोर पॉवर पाँच
d) इनमें से कोई नहीं

2. भारत के सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के सेंटर फॉर डेवलपमेंट एडवांस कम्‍प्‍यूटिंग (सी-टेक) और इजरायल की F.T.F. (एफ.टी.एफ.) टेक्‍नोलोजीस् ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्‍दी भाषा में कार्य करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का विकास किया है?
a) अनुवादक
b) रचना
c) लेखिका
d) मंत्रा आलेख

3. राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र की स्‍थापना कब की गयी थी?
a) 1999
b) 1987
c) 1960
d) 1977

4. भारत की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है?
a) बैंग्‍लुरू
b) दिल्‍ली
c) मुम्‍बई
d) कोलकाता

5. VSNL से क्‍या तात्‍पर्य है?
a) विश्‍व संचार निगम
b) विदेश संचार निगम लिमिटेड
c) वेरी लार्ज संचार निगम
d) इनमें से कोई नहीं

6. SMS का अर्थ है-
a) स्‍पीड मेल सर्विस
b) शॉर्टहैण्‍ड मैन्‍युअल सर्विस
c) शॉर्ट मैंसेजिंग सर्विस
d) इनमें से कोई नहीं


7. सेटेलाइट संप्रेषण में निम्‍न प्रकार की फ्रीक्‍वेंसी रेंज उपयोग में आती है-
a) KHz
b) MHz
c) GHz
d) byte

8. मैनेजमेंट सूचना प्रणाली के सम्‍बन्‍ध में कौन-सा कथन असत्‍य है?
a) इसका एक महत्‍वपूर्ण तत्‍व है डाटाबेस
b) यह सूचना प्रोसेसिंग कार्यों का एक सेट है
c) (a) व (b) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

9. किसी संगठन के विभिन्‍न स्‍तरों पर निर्भर करने वाली प्रमुख सूचना प्रणाली है –
a) ट्रांजेक्‍शन प्रोसेसिंग प्रणाली, प्रबंधन, सूचना तंत्र एवं डिसीजन सपोर्ट प्रणाली
b) ट्रांसजेक्‍शन एवं मैनेजमेंट प्रणाली
c) डिसीजन एवं मैनेजमेंट प्रणाली
d) उपरोक्‍त सभी

10. कम्‍प्‍यूटर ने मानव की बौद्धिक क्षमता को उत्‍प्रेरित कर ज्ञान की नई शाखा को जन्‍म दिया है, जिसे कहते हैं –
a) इन्‍टरनेट
b) ई-कॉमर्स
c) सूचना-प्रौद्योगिकी
d) उपरोक्‍त सभी

11. भारतीय विज्ञान संस्‍थान बैंगलोर के सूचना तकनीक विशेषज्ञों द्वारा कम कीमत वाले पर्सनल कम्‍प्‍यूटर का विकल्‍प हैं –
a) सिम्‍प्‍यूटर
b) बायोकिन चिप
c) मोडन
d) डिजिटायर

12. वह तकनीक शब्‍द जो किसी संचार माध्‍यम की सूचना प्रदान करने की क्षमता दर्शाता है, कहलाता है –
a) माडेम
b) बैंडविड्थ
c) गेटवे
d) वेब साइट

13. एक बेतार संचार अभिकरण जिनके माध्‍यम से विभिन्‍न डिजिटल उपकरणों की सहायता से सूचनाओं का आदान-प्रदान करना संभव है –
a) लाइन पेन
b) ब्‍लू टूथ
c) कोल्‍ड फ्यूजन
d) ब्रांडबैंड

14. विभिन्‍न प्रकार की सूचनाओं को प्राप्‍त करने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक कहलाती हैं –
a) नेटवर्क
b) सूचना तकनीक
c) डाउनलोडिंग तकनीक
d) इनमें से कोई नहीं

15. निम्‍नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्‍दावली नहीं है –
a) साइबर स्‍पेस
b) अपलोड
c) प्रकाश भण्‍डारण
d) मोडेम
e) इनमें से कोई नहीं

16. अर्द्ध द्विस्‍तर (Half Duplex) दर्शाता है कि सूचना इसमें संचारित होती है :
a) दोनों दिशा में एक ही समय में
b) दोनों दिशा में परंतु एक ही समय में
c) उपरोक्‍त दोनों
d) उपरोक्‍त दोनों में से कोई नहीं

17. एएससीआईआई (ASCII) कूट है :-
a) अमेरिकी सुरक्षा कूट मेधा सूचना (अमेरिकन सिक्‍योरिटी कोड इंटेजिलेंस इन्‍फॉर्मेशन)
b) सूचना आदान-प्रदान हेतु अमेरिकी मानक कूट (अमेरिकन स्‍टैण्‍डर्ड कोड फॉर इन्‍फॉर्मेशन इंटरचेंज)
c) मेधा आदान-प्रदान हेतु अमेरिकी वैज्ञानिक कूट (अमेरिकन सांइटिस्‍ट कोड फॉर इंटेलिजेंस इंटरचेंज)
d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Answer Sheet
1. सूचना एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कम्‍पनी IBM ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज माइक्रो प्रोसेसर को भारत में जिस नाम से पेश किया है, वह हैं –
Answer :- b) डुएलकोर पॉवर छ:

2. भारत के सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के सेंटर फॉर डेवलपमेंट एडवांस कम्‍प्‍यूटिंग (सी-टेक) और इजरायल की F.T.F. (एफ.टी.एफ.) टेक्‍नोलोजीस् ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्‍दी भाषा में कार्य करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का विकास किया है?
Answer :- b) रचना

3. राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र की स्‍थापना कब की गयी थी?
Answer :- b) 1987

4. भारत की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है?
Answer :- a) बैंग्‍लुरू

5. VSNL से क्‍या तात्‍पर्य है?
Answer :- b) विदेश संचार निगम लिमिटेड

6. SMS का अर्थ है-
Answer :- c) शॉर्ट मैंसेजिंग सर्विस

7. सेटेलाइट संप्रेषण में निम्‍न प्रकार की फ्रीक्‍वेंसी रेंज उपयोग में आती है-
Answer :- c) GHz

8. मैनेजमेंट सूचना प्रणाली के सम्‍बन्‍ध में कौन-सा कथन असत्‍य है?
Answer :- d) इनमें से कोई नहीं

9. किसी संगठन के विभिन्‍न स्‍तरों पर निर्भर करने वाली प्रमुख सूचना प्रणाली है –
Answer :- a) ट्रांजेक्‍शन प्रोसेसिंग प्रणाली, प्रबंधन, सूचना तंत्र एवं डिसीजन सपोर्ट प्रणाली

10. कम्‍प्‍यूटर ने मानव की बौद्धिक क्षमता को उत्‍प्रेरित कर ज्ञान की नई शाखा को जन्‍म दिया है, जिसे कहते हैं –
Answer :- c) सूचना-प्रौद्योगिकी

11. भारतीय विज्ञान संस्‍थान बैंगलोर के सूचना तकनीक विशेषज्ञों द्वारा कम कीमत वाले पर्सनल कम्‍प्‍यूटर का विकल्‍प हैं –
Answer :- b) बायोकिन चिप

12. वह तकनीक शब्‍द जो किसी संचार माध्‍यम की सूचना प्रदान करने की क्षमता दर्शाता है, कहलाता है –
Answer :- b) बैंडविड्थ

13. एक बेतार संचार अभिकरण जिनके माध्‍यम से विभिन्‍न डिजिटल उपकरणों की सहायता से सूचनाओं का आदान-प्रदान करना संभव है –
Answer :- d) ब्रांडबैंड

14. विभिन्‍न प्रकार की सूचनाओं को प्राप्‍त करने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक कहलाती हैं –
Answer :- b) सूचना तकनीक

15. निम्‍नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्‍दावली नहीं है –
Answer :- c) प्रकाश भण्‍डारण

16. अर्द्ध द्विस्‍तर (Half Duplex) दर्शाता है कि सूचना इसमें संचारित होती है :
Answer :- d) उपरोक्‍त दोनों में से कोई नहीं

17. एएससीआईआई (ASCII) कूट है :-
Answer :- b) सूचना आदान-प्रदान हेतु अमेरिकी मानक कूट (अमेरिकन स्‍टैण्‍डर्ड कोड फॉर इन्‍फॉर्मेशन इंटरचेंज)

━━━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━━━

सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) ~ २

1. निम्‍न में से कौन-सा भौतिक पथ है, जिससे संदेश संचारित (गति) होता है?
a) प्रोटोकॉल
b) सिग्‍नल
c) मीडियम
d) पाथवे

2. सिम्‍पलेक्‍स संचार का उदाहरण ……………… हैं।
a) कीबोर्ड एवं परंपरागत मॉनिटर
b) टेलीफोन एवं मोबाइल फोन
c) वाकी-टॉकी
d) द्विमार्गी डेटा लिंक प्रणाली

3. हाफ ड्यूप्‍लेक्‍स संचार में, ………………. ।
a) सम्‍पूर्ण संचार में केवल एक पार्टी डेटा संचारित कर सकती है
b) दोनों पार्टी संचारित कर सकते हैं परन्‍तु एक ही समय पर नहीं
c) एक ही समय पर दोनों पार्टी संचारित कर सकते हैं
d) कोई भी पार्टी संचारित नहीं कर सकती है

4. इनमें से किस चैनल में, संदेश का प्रवाह दोनों दिशाओं में होता है, परन्‍तु कभी भी एक समय में नहीं?
a) फुल ड्यूप्‍लेक्‍स
b) हॉफ ड्यूप्‍लेक्‍स
c) सिम्‍प्‍लेक्‍स
d) डाटा में ऐसा संभव नहीं
e) इनमें से कोई नहीं

5. टेलीविज्ञान ब्रॉडकास्टिंग ……………… का उदाहरण हैं।
a) हाफ ड्यूप्‍लेक्‍स
b) फुल ड्यूप्‍लेक्‍स
c) सिम्‍प्‍लेक्‍स
d) सिम्‍प्‍लेक्‍स तथा फुल

6. प्रोसेसिंग इन्‍फॉर्मेशन शामिल करता हैं।
a) बाहर से सूचनाएँ ग्रहण करना
b) दूसरे कम्‍प्‍यूटरों के साथ संचारण करना
c) इनपुट में दी गई सूचनाओं के आधार पर गणितीय तथा लॉजिक कार्य करना
d) उपरोक्‍त सभी प्रोसेसिंग इन्‍फॉर्मेशन के भाग है
e) इनमें से कोई नहीं

7. ……………… सूचना प्रणाली के विकास के आवश्‍यकता निर्धारण का प्रमुख लक्ष्‍य है:-
a) यह जानना कि क्‍या एक संगठन को सूचना की जरूरत है
b) यह जानना कि एक संगठन को किस सूचना की जरूरत है
c) यह जानना कि एक संगठन को सूचना कैसे प्रदान की जाए
d) यह जानना कि सूचना कब दी जाए

8. एक संगठन की सूचना आवश्‍यकताओं को ……………….. द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।
a) मैनेजरों और उपयोगकर्ताओं के साक्षात्‍कार द्वारा और आम सहमति पर आधारित आवश्‍यकताओं, यह जानना कि इसी तरह के संगठन क्‍या करते हैं
b) यह जानना कि इसी तरह के संगठन क्‍या करते हैं
c) संगठन को यह बताना कि अपने अनुभव के आधार उनकी जरूरत क्‍या है
d) संगठन के सभी कर्मचारियों को एक प्रश्‍नावली भेजना

9. कॉपीराइट की हुई फाइलों को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना क्‍यों अनैतिक होता हैं?
a) यह अनैतिक नहीं हैं, क्‍योंकि यह वैध है
b) यह अनैतिक है, क्‍योंकि फाइल मुफ्त में दी जाती है
c) कॉपीराइट की गई फाइल को शेयर करना कॉपीराइट के नियमों का उल्‍लंघन है
d) यह अनैतिक नहीं, क्‍योंकि फाइल मुफ्त में दी जाती है
e) यह अनैतिक नहीं हैं, क्‍योंकि कोई भी कम्‍प्‍यूटर को एक्‍सेस कर सकता है

10. वह टेक्‍नोलॉजी जो हाई गति कम्‍प्‍यूनिकेशन लिंक डाटा साउण्‍ड और वीडियो के साथ कम्‍प्‍यूटिंग को विलीन कर देती है, उसे ………………. प्रौद्योगिकी कहते हैं।
a) इनफॉर्मेशन
b) कम्‍यूनिकेशन
c) टैली कम्‍यूनिकेशन
d) इंटरनेट
e) इनमें से कोई नहीं

11. निम्‍न में से कौन भारत का सुपर कम्‍प्‍यूटर हैं?
a) परम
b) अनुपम
c) पेस
d) फ्लो साल्‍वर
e) उपरोक्‍त सभी

12. कॉम्‍पैक्‍ट डिस्‍क में कौन-सी टेक्‍नोलॉजी प्रयोग की जाती है?
a) मैकेनिकल
b) इलेक्ट्रिकल
c) इलेक्‍ट्रो मैग्‍नेटिक
d) लेसर
e) इनमें को कोई नहीं

13. इंजीनियरिंग संकाय जिसमें मॉलिक्‍यूलर साइज की कम्‍प्‍यूटर डिवाइस बनती हैं …………….. कहलाती है।
a) नैनो टेक्‍नोलॉजी
b) मॉलिक्‍यूलर प्रोसेसिंग
c) सिलिकॉन ग्राफ्टिंग
d) नैनो साइज
e) इनमें से कोई नहीं

14. निम्‍नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्‍दावली नहीं है –
a) साइबर स्‍पेस
b) अपलोड
c) प्रकाशीय भंडारण
d) मोडेम

15. निम्‍नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी पारिभाषिक नहीं है –
a) लॉगिन
b) मॉडेम
c) पासवर्ड
d) पिनाका

16. कथन (A) : सूचना प्रौद्योगिकी भारत में बहुत तेजी से क्रिया-कलाप का एक अति महत्‍वपूर्ण विषय क्षेत्र बनता जा रहा है। कारण (R) : सॉफ्टवेयर देश के महत्‍वपूर्ण निर्यातों में से एक है और भारत का हार्डवेयर में बहुत सशक्‍त आधार हैं।
a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्‍पष्‍टीकरण है
b) A और R दोनों सही है, किन्‍तु R, A का सही स्‍पष्‍टीकरण नहीं है
c) A सही है लेकिन R गलत है
d) A गलत है लेकिन R सही है

17. निम्‍नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1) स्‍मार्ट पत्रक (Smart Card) एक प्‍लास्टिक कार्ड है, जिसमें एक सूक्ष्‍म चिप अंत:स्‍थापित होता है।
2) अंकीय प्रौद्योगिकी (Digital Technology) का प्रयोग मुख्‍यत: नवीन भौतिक संचार माध्‍यम जैसे उपग्रह एवं तंतु प्रकाशिकी संचरण के साथ होता है।
3) अंकीय लाइब्रेरी (Digital Library) एक संगठित इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में प्रलेखों का संग्रह है जो केवल इंटरनेट पर उपलब्‍ध होती हैं।
उपरोक्‍त कथनों में से कौन-सा सही है –
a) केवल 3
b) 1 और 2
c) 2 और 3
d) 1, 2 और 3

Answer Sheet
1. निम्‍न में से कौन-सा भौतिक पथ है, जिससे संदेश संचारित (गति) होता है?
Answer :- b) सिग्‍नल

2. सिम्‍पलेक्‍स संचार का उदाहरण ……………… हैं।
Answer :- a) कीबोर्ड एवं परंपरागत मॉनिटर

3. हाफ ड्यूप्‍लेक्‍स संचार में, ………………. ।
Answer :- b) दोनों पार्टी संचारित कर सकते हैं परन्‍तु एक ही समय पर नहीं

4. इनमें से किस चैनल में, संदेश का प्रवाह दोनों दिशाओं में होता है, परन्‍तु कभी भी एक समय में नहीं?
Answer :- b) हॉफ ड्यूप्‍लेक्‍स

5. टेलीविज्ञान ब्रॉडकास्टिंग ……………… का उदाहरण हैं।
Answer :- c) सिम्‍प्‍लेक्‍स

6. प्रोसेसिंग इन्‍फॉर्मेशन शामिल करता हैं।
Answer :- c) इनपुट में दी गई सूचनाओं के आधार पर गणितीय तथा लॉजिक कार्य करना

7. ……………… सूचना प्रणाली के विकास के आवश्‍यकता निर्धारण का प्रमुख लक्ष्‍य है:-
Answer :- b) यह जानना कि एक संगठन को किस सूचना की जरूरत है

8. एक संगठन की सूचना आवश्‍यकताओं को ……………….. द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।
Answer :- a) मैनेजरों और उपयोगकर्ताओं के साक्षात्‍कार द्वारा और आम सहमति पर आधारित आवश्‍यकताओं, यह जानना कि इसी तरह के संगठन क्‍या करते हैं

9. कॉपीराइट की हुई फाइलों को अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना क्‍यों अनैतिक होता हैं?
Answer :- c) कॉपीराइट की गई फाइल को शेयर करना कॉपीराइट के नियमों का उल्‍लंघन है

10. वह टेक्‍नोलॉजी जो हाई गति कम्‍प्‍यूनिकेशन लिंक डाटा साउण्‍ड और वीडियो के साथ कम्‍प्‍यूटिंग को विलीन कर देती है, उसे ………………. प्रौद्योगिकी कहते हैं।
Answer :- a) इनफॉर्मेशन

11. निम्‍न में से कौन भारत का सुपर कम्‍प्‍यूटर हैं?
Answer :- e) उपरोक्‍त सभी

12. कॉम्‍पैक्‍ट डिस्‍क में कौन-सी टेक्‍नोलॉजी प्रयोग की जाती है?
Answer :- d) लेसर

13. इंजीनियरिंग संकाय जिसमें मॉलिक्‍यूलर साइज की कम्‍प्‍यूटर डिवाइस बनती हैं …………….. कहलाती है।
Answer :- a) नैनो टेक्‍नोलॉजी

14. निम्‍नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्‍दावली नहीं है –
Answer :- c) प्रकाशीय भंडारण

15. निम्‍नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी पारिभाषिक नहीं है –
Answer :- d) पिनाका

16. कथन (A) : सूचना प्रौद्योगिकी भारत में बहुत तेजी से क्रिया-कलाप का एक अति महत्‍वपूर्ण विषय क्षेत्र बनता जा रहा है। कारण (R) : सॉफ्टवेयर देश के महत्‍वपूर्ण निर्यातों में से एक है और भारत का हार्डवेयर में बहुत सशक्‍त आधार हैं।
Answer :- c) A सही है लेकिन R गलत है

17. निम्‍नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1) स्‍मार्ट पत्रक (Smart Card) एक प्‍लास्टिक कार्ड है, जिसमें एक सूक्ष्‍म चिप अंत:स्‍थापित होता है।
2) अंकीय प्रौद्योगिकी (Digital Technology) का प्रयोग मुख्‍यत: नवीन भौतिक संचार माध्‍यम जैसे उपग्रह एवं तंतु प्रकाशिकी संचरण के साथ होता है।
3) अंकीय लाइब्रेरी (Digital Library) एक संगठित इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में प्रलेखों का संग्रह है जो केवल इंटरनेट पर उपलब्‍ध होती हैं।
उपरोक्‍त कथनों में से कौन-सा सही है –
Answer :- d) 1, 2 और 3

━━━━━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━ꕥ❈ꕥ❈ꕥ━━━━━━

0 comments: