▪️इस लिस्ट में अमेरिकी सुपरकम्प्युटर 'फ्रंटियर' (Frontier) को दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्युटर चुना गया है।
▪️'फ्रंटियर' के बाद दूसरे पायदान पर जापान का फुगाकू (Fugaku) कंप्यूटर है।
▪️भारत का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर परम सिद्धी AI है जो विश्व का 111वाँ सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर है।
▪️सुपरकंप्यूटर फ्रंटियर ने 1.1 एक्साफ्लॉप्स के लिनमार्क बेंचमार्क स्कोर के साथ एक्सास्केल स्पीड बैरियर को तोड़ दिया है, जिससे यह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला सुपरकंप्यूटर बन गया है। (1 एक्साफ्लॉप 1,000 पेटाफ्लॉप)
0 comments:
Post a Comment