समय सारिणी
■ 20 फरवरी को एनआईसी ट्रांसफर पोर्टल शुरू करेगा
27 फरवरी तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण देखेंगे, आपत्ति करेंगे
14 मार्च तक बीएसए आपत्तियों को ठीक कराएंगे
20 मार्च तक सरप्लस व कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी।
21-26 मार्च तक शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण का
ऑनलाइन विकल्प भरा जाएगा
■ 27 मार्च से 06 अप्रैल तक बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों के आधार पर डेटा लॉक किया जाएगा
11 से 16 अप्रैल तक एनआईसी द्वारा स्थानांतरण की कार्यवाही होगी 18 से 30 अप्रैल तक एनआईसी के साफ्टवेयर से समायोजन किया जाएगा
20 मई से 15 जून तक स्थानांतरण से के बाद कार्यमुक्ति व कार्यभार ग्रहण
25 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाएगा
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!