🔥❇️ जनसंख्या वितरण :-
🔹 जनसंख्या के वितरण का अर्थ है कि किसी भी क्षेत्र में जनसंख्या कैसे वितरित की जाती है । भारत में , जनसंख्या वितरण का स्थानिक पैटर्न बहुत आसमान है । चूंकि कुछ क्षेत्र बहुत कम आबादी वाले हैं , जबकि कुछ अन्य हैं ।
🔹 इन राज्यों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है :-
🔶 उच्च जनसंख्या वाले :- राज्य उत्तर प्रदेश ( उच्चतम जनसंख्या ) , महाराष्ट्र , बिहार , पश्चिम बंगाल , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु , राजस्थान , कर्नाटक , गुजरात और आंध्र प्रदेश । इन राज्यों में एक साथ 76 % जनसंख्या रहती है ।
🔶 मध्यम जनसंख्या वाले :- राज्य असम , हरियाणा , झारखंड , छत्तीसगढ़ , केरल , पंजाब , गोवा ।
🔶 कम जनसंख्या वाले राज्य और जनजातीय क्षेत्र :- जैसे जम्मू और कश्मीर , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , सभी पूर्वोत्तर राज्य ( असम को छोड़कर ) और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को छोड़कर ।
❇️ जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारक :-
✴️ भौगोलिक कारक :-
जल की उपलब्धता
भू आकृति
जलवायु
मृदा
✴️ आर्थिक कारक :-
खनिज
नगरीकरण
औद्योगिकरण
✴️ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक :-
धार्मिक महत्व
अशांति
खराब सामाजिक वातावरण
✴️ राजनीतिक कारण :-
अस्थिर राजनीतिक स्थिति
खराब कानूनी व्यवस्था
❇️ भारत में जनसंख्या वितरण घनत्व को प्रभावित करने वाले भौतिक कारक :-
✴️ उच्चावच :- जनसंख्या के बसाव के लिए मैदान अधिक उपयुक्त होते हैं । पर्वतीय व पठारी या घने वर्षा भागों में जनसंख्या कम केंद्रित होती है । उदाहरण के लिए भारत में उत्तरी मैदान घना बसा है जबकि उत्तर – पर्वतीय भाग तथा उत्तर – पूर्वी वर्षा वाले भागों में जनसंख्या घनत्व कम है ।
✴️ जलवायु :- जलवायु जनसंख्या वितरण को प्रभावित करती है । थार मरूस्थल में गर्म जलवायु और पठारी भाग व हिमालय के ठंडे क्षेत्र सम – जलवायु वाले क्षेत्रों की अपेक्षा कम घने बसे है ।
✴️ मृदा :- मृदा कृषि को प्रभावित करती है । उपजाऊ मृदा वाले क्षेत्रों में कृषि अच्छी होने के कारण इसलिए ये भाग अधिक घने बसे है । उदाहरण – उत्तर प्रदेश , हरियाणा , पंजाब आदि ।
✴️ जल की उपलब्धता :- जल की उपलब्धता बसावट को आकर्षित करती है । वे अधिक घने बसे होते हैं जैसे : – सतलुज – गंगा का मैदान , तटीय मैदान आदि ।
🔥❇️ जनसंख्या घनत्व :-
🔹 प्रति इकाई क्षेत्रफल पर निवास करने वाले लोगों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहते हैं ।
❇️ भारत में जनसंख्या घनत्व :-
🔹 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या की घनत्व 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
🔹 राज्य स्तर पर जनसंख्या के घनत्व में बहुत विषमताएं पाई जाती है । अरूणाचल प्रदेश में 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है । जबकि बिहार में यह घनत्व 1106 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
🔹 केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली का घनत्व सबसे अधिक 11320 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हैं जबकि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में केवल 46 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
🔹 प्रायद्वीपीय भारत में केवल केरल राज्य का घनत्व सबसे अधिक 860 है इसके बाद तमिलनाडु 555 का दूसरा स्थान है ।
🔹 पर्यावरण की विपरीत दशाओं के कारण उत्तरी तथा उत्तरी – पूर्वी भारतीय राज्यों की जनसंख्या घनत्व बहुत कम है । जबकि मध्य प्रदेश भारत तथा प्रायद्वीपीय भारत में मध्य दर्जे का जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ।
❇️ जनसंख्या वृद्धि :-
🔹 दो विभिन्न समय बिन्दुओं के मध्य जनसंख्या के होने वाले शुद्ध परिवर्तन को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं ।
❇️ जनसंख्या की वास्तविक वृद्धि की गणना :-
🔹 जनसंख्या की वास्तविक वृद्धि = ( जन्म – मृत्यु ) + ( अप्रवास – उत्प्रवास )
❇️ जनसंख्या वृद्धि दर :-
🔹 किसी विशेष क्षेत्र में विशेष समयावधि में होने वाले जनसंख्या परिवर्तन को जब प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है उसे जनसंख्या वृद्धिदर कहते हैं ।
❇️ भारतीय जनसंख्या वृद्धि की चार प्रवृत्तियाँ :-
✴️ प्रावस्था – 1 (1901- 1021)
🔹 स्थिर वृद्धि की अवधि ( 1921 से पहले ) :- 1901 से 1921 की अवधि को भारत की जनसंख्या की वृद्धि की स्थिर अवस्था कहा जाता है , क्योंकि इस अवधि में वृद्धि दर अत्यंत निम्न थी यहां तक कि 1911 – 1921 के दौरान ऋणात्मक वृद्धि दर रही है । जन्म दर मृत्यु दर दोनों ऊँचे थे जिससे वृद्धि दर निम्न रही ।
✴️ प्रावस्था – 2 (1921-51)
🔹 निरंतर वृद्धि की अवधि ( 1921 – 1951 ) :- इस अवधि में जनसंख्या वृद्धि निरंतर बढ़ती गई क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के कारण मृत्यु दर में कमी आई इसीलिए इस अवधि को मृत्यु प्रेरितवृद्धि कहा जाता है ।
✴️ प्रावस्था – 3 ( 1951-81 )
🔹 तीव्र वृद्धि की अवधि ( 1951 – 1981 ) :- इस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के नाम से भी जाना जाता है । विकास कार्यों में तेजी , बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ , बेहतर जीवन स्तर के कारण मृत्यु दर में तीव्र हास और जन्म दर में उच्च वृद्धि देखी गई ।
✴️ प्रावस्था 4 ( 1981 से आज तक )
🔹 घटती वृद्धि की अवधि ( 1981 से आज तक ) :- 1981 से वर्तमान तक वैसे तो देश की जनसंख्या की वृद्धि दर ऊँची बनी रही है परन्तु इसमें धीरे – धीरे मंद गति से घटने की प्रवृत्ति पाई जाती है । विवाह की औसत आयु में वृद्धि , स्त्रियों की शिक्षा में सुधार व जनसंख्या नियन्त्रण के कारगर उपायों ने इस वृद्धि को घटाने में मदद की है ।
❇️ जनसंख्या संघटन :-
🔹 जनसंख्या संघटन जनसंख्या संगठन का अभिप्राय एक देश की जनसंख्या का उसकी विशेषताओं जैसे कि आयु लिंग व्यवसाय आदि के आधार पर वर्णन करना जनसंख्या संघटन कहलाता है ।
❇️ भाषाई वर्गीकरण :-
🔹 भारत में बोली जाने वाली भाषाओं को मुख्य रूप से 4 परिवारों में बांटा जाता है :-
1 ) भारतीय – यूरोपीय ( आय )
2 ) द्रविड़
3 ) आस्ट्रिक
4 ) चीनी – तिब्बत
❇️ भाषा परिवारों की विशेषताएं :-
✴️ भारतीय यूरोपीय ( आर्य ) :-
1 . कुल जनसंख्या का लगभग तीन चौथाई भाग आर्य भाषाएं बोलता है ।
2 . इस परिवार की भाषाओं का संकेद्रण पूरे उत्तरी भारत में हैं । इसमें हिन्दी मुख्य है ।
✴️ द्रविड़ भाषा परिवार :-
1 . कुल जनसंख्या का लगभग पांचवा भाग द्रविड़ भाषाएं बोलता है ।
2 . इस परिवार की भाषाएं मुख्यतः प्रायद्वीपीय पठार तथा छोटा पठार के क्षेत्रों में बोली जाती है । इस परिवार में तेलुगु , तमिल , कन्नड़ तथा मलयालम मुख्य भाषाएं हैं ।
❇️ आर्थिक स्तर की दृष्टि से भारत की जनसंख्या को तीन वर्गों में बांट सकते है :-
🔶 मुख्य श्रमिक :- वह व्यक्ति जो एक वर्ष में कम से कम 183 दिन कामा करता है , मुख्य श्रमिक कहलाता है ।
🔶 सीमांत श्रमिक :- वह व्यक्ति जो एक वर्ष में 183 दिनों से कम दिन काम करता है , सीमांत श्रमिक कहलाता है ।
🔶 अश्रमिक :- जो व्यक्ति बेरोजगार होता है उसे अश्रमिक कहते हैं ।
🔥देश की जनसंख्या में किशोरों का क्या योगदान :-
🔹 1 ) 10 – 19 वर्ष की आयु के लोगों को किशोर कहते है ।
🔹 2 ) किशोर जनसंख्या का मूल्य अत्यधिक है , भविष्य में उनसे आशाएँ होती है । इन पर देश का विकास व उन्नति निर्भर होती है । किशोर वर्ग जल्दी सुभेद्य हो जाता है , उनका मार्गदर्शन करना आवश्यक होता है ।
❇️ किशोरों के मार्गदर्शन के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदम :-
राष्ट्रीय युवा नीति 2003 के अंतर्गत युवाओं के चौमुखी विकास पर बल दिया ।
देशभक्ति व उत्तरदायी नागरिकों के गुणों का विकास करना ।
युवाओं की प्रभावी सहभागिता और सुयोग्य नेतृत्व के संदर्भ में उनको सशक्त करना ।
महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण पर बल दिया है ।
❇️ राष्ट्रीय युवा नीति :-
🔹 भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा नीति 2003 में अपनाई गई ।
❇️ राष्ट्रीय युवा नीति मुख्य उद्देश्य :-
युवाओं व किशोरों के चहुमुखी विकास पर बल देना ।
उनके गुणों का बेहतर मार्गदर्शन देना , ताकि देश के रचनात्मक विकास में वे अपना योगदान दे सकें ।
उनमें देशभक्ति व उत्तरदायी नागरिकता के गुणों को बढ़ाना ।
❇️ आर्थिक गतिविधियों में स्त्रियों की कम प्रतिभागिता के कारण :-
संयुक्त परिवार
निम्न सामाजिक व शैक्षिक स्तर ।
बारंबार शिशु जन्म
रोजगार के सीमित अवसर
❇️ समाज के समक्ष किशोरों की प्रमुख चुनौतियाँ :-
🔶 निरक्षरता :- अधिकतर किशोर वर्ग , विशेषतम स्त्रियां निरक्षर हैं । जिसके कारण वह अपने व परिवार के विकास में योगदान नहीं दे पाती ।
🔶 औषध दुरूपयोग :- अधिकतर किशोर शिक्षा पूरी किए बिना ही विद्यालय छोड़े देते हैं और औषध या मदिरापान के कारण रास्ता भटक जाते है । ऐसे लोग समाज के लिए अभिशाप बन जाते हैं और सामाजिक परिवेश को बिगाड़ते हैं ।
🔶 विवाह की निम्न आयु :- विवाह की निम्न आयु उच्च मातृ मृत्यु दर का कारण बनती है । जो आगे जाकर लिंगानुपात को प्रभावित करती है।
🔶 समुचित मार्गदर्शन का अभाव :- किशारों को समुचित मार्गदर्शन देने के लिए किसी ठोस कदम का अभाव है । जिस कारण वे मार्ग से भटक जाते हैं ।
🔶 अन्य चुनौतियां :- HIV , AIDS किशोरी माताओं से उच्च मातृ मृत्यु दर आदि ।
❇️ भारत के आयु पिरामिड की विशेषताएँ :-
उच्च आयु – वर्ग में पिरामिड संकरा है ।
22 % जनसंख्या , 50 वर्ष की आयु तक पहुँच पाती है ।
60 वर्ष की आयु के लोगों की जनसंख्या 12 % है ।
40 – 49 वर्ष आयु वर्ग में 10 % जनसंख्या पाई जाती है ।
❇️ भारत में लिंग अनुपात घटने के चार कारण :-
लड़कियों की अपेक्षा लड़कों के जन्म को प्राथमिकता
कन्या भ्रूण हत्या
कुपोषण के कारण बाल्यावस्था में ही कन्या शिशुओं की मृत्यु हो जाती है ।
समाज में स्त्रियों को कम सम्मान प्राप्त होना । उनके स्वास्थ्य व पोषण पर ध्यान न दिया जाना
🔥विश्व में दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है ?
भारत
संसार का सबसे बड़ा जनसमूह निवास करता है ?
एशिया
विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस देश में है ?
बांग्लादेश
जनसंख्या घनत्व में कार्यिक घनत्व यानि कृषि क्षेत्रीय घनत्व है
कुल जनसंख्या ÷ कृषि भूमि क्षेत्र
उत्तरी अमेरिका में जनसंख्या प्रवास किस महाद्वीप से सर्वाधिक हुआ है ?
यूरोप
सन् 2015 के अनुसार विश्व का जनसंख्या घनत्व है ?
47
विश्व में सन 2025 तक अनुमानित जनसंख्या कितनी होगी ?
781.8 करोड़
सन 2013 में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
714 करोड़
उत्तरी गोलार्द्ध में विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या रहती है ?
85 प्रतिशत
जनसंख्या संक्रमण सिद्धान्त के अनुसार भारत कौन - सी अवस्था में आता है ?
तृतीय अवस्था
उत्तरी गोलार्द्ध में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?
85 %
सन 2001 में विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
613 करोड़
विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन - सा है ?
एशिया
विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या किस जनसमूह में निवास करती है ?
एशियाई जनसमूह
एशियाई जनमसूह मुख्यतः फैला हुआ है
10° से 40° उत्तरी अक्षांशों के मध्य
यूरोप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश निम्नलिखित में से कौन - सा है ?
जर्मनी
अफ्रीकन जनसमूह में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र कौन - सा है ?
नाइजीरिया
सन् 1650 में विश्व की कुल जनसंख्या कितनी थी ?
55 करोड़
निम्न जन्म दर , निम्न मृत्यु दर किस अवस्था की विशेषता है ?
पंचम अवस्था
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त में कितनी अवस्थाएँ हैं ?
5
जनसंख्या संक्रमण का सिद्धान्त किसने विकसित किया था ?
थॉम्पसन व नोटिस्टीन
अनुकूलतम जनसंख्या सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
माल्थस
निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर पाई जाती है ?
लातविया
अफ्रीका में निम्नलिखित देशों में से किसमें सर्वाधिक जनसंख्या पाई जाती है ?
नाइजीरिया
निम्नलिखित में से कौन - सा एक महाद्वीप कुल विश्व जनसंख्या में द्वितीय है ?
अफ्रीका
जनगणना 2011 के अनुसार भारत के कौन - से राज्य में जनसंख्या का निम्नतम घनत्व दर्ज किया गया है ?
अरुणाचल प्रदेश
वर्ष 2011 के अनुमान के अनुसार विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भारत में रहता है ?
17.5 %
संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला ( आबाद ) मरुस्थल है
थार
न्यून जनसंख्या वृद्धि के क्षेत्र किससे सम्बन्धित हैं ?
उच्च औद्योगीकरण
जनसंख्या ( 2000 - 01 ) की कोटि के अनुसार देशों का समुच्चय है
भारत , यू . एस . ए . , इण्डोनेशिया , पाकिस्तान
सन 1975 से जितने वर्षों में विश्व की जनसंख्या दोगुना होना प्रक्षेपित किया गया है ।
37 वर्ष
यह सिद्धान्त कि “ जनसंख्या ज्यामितीय श्रेणी से बढ़ती है तथा अन्न उत्पादन अंकगणितीय श्रेणी से बढ़ता है । ” किससे सम्बन्धित है ?
माल्थस
विश्व का दूसरा जनसंख्या पुंज किसे कहते हैं ?
दक्षिण एशिया
🔥Q1. निम्नलिखित केन्द्र-शासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
Answer ⇒ D
Q2. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत काजनसंख्या घनत्व था
(A) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(B) 282 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(C) 402 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(D) 328 व्यक्ति/वर्ग किमी०
Answer ⇒ A
Q3. भारत में सर्वाधिक जन वृद्धि की अवधि थी:
(A) 1901-11
(B) 1931-41
(C) 1961-71
(D) 1991-2001
Answer ⇒ D
Q4. तमिलनाडु में कौन भाषाई परिवार प्रमुख
(A) आर्यन
(B) चीनी
(C) द्रविड़
(D) ऑस्ट्रिक
Answer ⇒ C
Q5. भारत में आगामी जनगणना किस वर्षहोने वाली है?
(A) 2015
(B) 2017
(C) 2020
(D) 2021
Answer ⇒ D
Q6. निम्नलिखित में से किस देश में भारतीयअप्रवासियों की संख्या कम है?
(A) सूरीनाम
(B) मॉरीशस
(C) फिजी
(D) न्यूजीलैंड
Answer ⇒ D
Q7. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें शिक्षितोंका प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) उत्तराखंड
Answer ⇒ C
Q8. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का ..अंश सर्वाधिक है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली – .
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Answer ⇒ A
Q9. अनुमानतः किस वर्ष भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी? .
(A) 2100
(B) 2050
(C) 2036
(D) 2025
Answer ⇒ C
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारतमें विशालतम भाषाई समूह है?
(A) चीनी-तिब्बती
(B) आस्ट्रिक .
(C) भारतीय-आर्य
(D) द्रविड़
Answer ⇒ C
Q11. सन् 2001 की जनगणना के अनुसारनिम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer ⇒ A
Q12. सन् 2001 की जनगणना के अनसार भारत की जनसंख्या निम्नलिखित में से कौन सी
(A) 102.8 करोड़
(B) 328.7 करोड़
(C) 318.2 करोड़
(D) 2 करोड़
Answer ⇒ A
Q13. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे?
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43
Answer ⇒ C
Q14. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 28
(B) 30
(C) 29
(D) 38
Answer ⇒ C
Q15. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
Answer ⇒ C
Q16. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Q17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत कीसाक्षरता का प्रतिशत है।
(A) 65.4 :
(B) 74.04
(C) 76.10
(D) 77.18
Answer ⇒ B
Q18. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्गअपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है? –
(A) बृहतः मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई
(B) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, ” कोलकाता
(C) दिल्ली, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता “
(D) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई
Answer ⇒ D
Q19. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसएक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) झारखण्ड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) बिहार
Answer ⇒ D
Q20. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) बिहार
(D) केरल
Answer ⇒ A
🔥Q21. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतउत्तरी मैदान में बसता है? 1201801
(A) 2\3
(B) 1\4
(C) 1\3
(D) 1\2
Answer ⇒ D
Q22. विगत सौ वर्षों में भारत की जनसंख्या लगभग कितनी गुनी बढ़ी है?
(A) 3 गुनी
(B) 5 गुनी
(C) 7 गुनी
(D) 10 गुनी
Answer ⇒ B
Q23. इनमें से किस राज्य की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) उड़ीसा
(D) केरल
Answer ⇒ C
Q24. भारत में सबसे कम जनसंख्या किस राज्यकी है?
(A) हिमाचलप्रदेश
(B) अरुणाचलप्रदेश
(C) सिक्किम
(D) गोवा
Answer ⇒ C
Q25. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अशिक्षित थी?
(A) 35
(B) 45
(C) 65
(D) 75
Answer ⇒ A
Q26. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं?
(A) 15%
(B) 16%
(C) 25%
(D) 26%
Answer ⇒ B
Q27. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी
(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना
(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों सेअधिक
(D) 75% से अधिक जनसंख्या का .. प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना
Answer ⇒ D
Q28. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबस कम है?
(A) द्रविड
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय-यूरोपीय
(D) चीनी-तिब्बती
Answer ⇒ D
Q29. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की
(A) 121 करोड़
(B) 102.8 करोड
(C) 118 करोड़
(D) 131 करोड
Answer ⇒ A
Q30. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है।
(A) जमशेदपुर
(B) वाराणसी
(C) केनबेरा
(D) सिंगापर
Answer ⇒ A
Q31. जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में क्या होता है?
(A) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों उच्चहोती है
(B) जन्म दर उच्च एवं मृत्यु दर निम्नहोती है।
(C) जन्म दर निम्न एवं मृत्यु दर उच्चहोती है
(D) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों निम्नहोती है ।
Answer ⇒ D
Q32. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण आबादी है-
(A) 10%
(B) 45%
(C) 69%
(D) 85%
Answer ⇒ C
Q33. भील जनजाति मुख्यतः केन्द्रित है।
(A) भोजपुर जिला में
(B) झाबुआ जिला में
(C) चंबा जिला में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
Q34. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम
Answer ⇒ D
Q35. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह — से संबंधित है?
(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविडियन
(C) यूरोपियन
(D) चीनी
Answer ⇒ B
Q36. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य मेंजनसंख्या घनत्व निम्नतम है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार
Answer ⇒ C
🔥1] निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसँख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
A- अफ्रीका
B- एशिया
C- उत्तर अमेरिका
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- A
2] निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसँख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?
A- अटाकामा
B- ध्रुवीय प्रदेश
C- दक्षिण-पूर्वी एशिया
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- C
3] निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिकर्ष कारक है ?
A- बेरोजगारी
B- महामारी
C- युद्ध
D- उपरोक्त सभी
Ans- A
4] विश्व में सबसे अधिक जनसँख्या वाला देश कौन-सा है ?
A- भारत
B- पाकिस्तान
C- रूस
D- चीन
Ans- D
5] निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रति वर्ग किमी 200 से अधिक व्यक्ति निवास नहीं करते ?
A- संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तर पूर्वी भाग
B- यूरोप का उत्तर पश्चिमी भाग
C- दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी एशिया
D- ऊष्ण और शीत मरुस्थल
Ans- D
6] जनसँख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
A- भू-आकृति
B- जलवायु
C- जल उपलब्धता
D- अग्नि की उपलब्धता
Ans- D
7] निम्नलिखित में से किस मृदा में अधिक कृषि होती है ?
A- पहाड़ी मिट्टी
B- रेतीली मिट्टी
C- दोमट मिट्टी
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- C
8] उच्च जनसँख्या घनत्व के कारणों में से निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं है ?
A- उपजाऊ भूमि
B- समतल मैदान
C- अच्छी जलवायु
D- रेगिस्तान
Ans- D
9] निम्नलिखित में से कौन-सा जनसँख्या परिवर्तन का घटक है ?
A- जन्म
B- मृत्यु
C- प्रवास
D- उपरोक्त सभी
Ans- D
10] निम्नलिखित में से कौन-सी जन्म दर की उपयुक्त परिभाषा है ?
A- प्रति हजार स्त्रियों द्वारा बच्चों को जन्म देना
B- अशोधित जन्मदर का प्रति हजार स्त्रियों द्वारा जन्म दिए गए जीवित बच्चों के रूप में व्यक्त करना
C- शोधित जन्मदर का प्रति हजार स्त्रियों द्वारा जन्म दिए गए जीवित बच्चों के रूप में व्यक्त करना
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
11] निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवास का प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?
A- बेरोजगारी
B- आपदा
C- रहन सहन की अच्छी सुविधा
D- शिक्षा सुविधा न होना
Ans- C
12] जनसँख्या वितरण को प्रभावित करने वाले आर्थिक कारणों में से निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
A- नगरीकरण
B- औद्योगिकरण
C- खनिज का होना
D- ग्रामिनिकरण
Ans- D
13] आप्रवासी के सन्दर्भ में कौन-सी परिभाषा ठीक है ?
A- स्थानीय निवासी जब कुछ समय के लिए चला जाए
B- प्रवासी जो किसी नए स्थान पर जाते हैं
C- जब कोई विदेश चला जाए
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
14] परिवार नियोजन का एक उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
A- बच्चे पैदा करना
B- तीन वर्षों में एक बच्चा पैदा करना
C- बच्चों के जन्म को रोकना तथा उसमे अन्तराल रखना
D- योजना बनाना
Ans- C
15] मानव जनसँख्या को प्रारंभिक एक करोड़ होने में कितना समय लगा ?
A- 10 लाख वर्ष से अधिक
B- 40 लाख वर्ष
C- 43 लाख वर्ष
D- 20 लाख वर्ष से अधिक
Ans- A
16] जनसंख्या वितरण शब्द का अर्थ_____ इस बात से लगाया जाता है ?
A- लोगो का कार्य क्या है
B- भूपृष्ठ पर लोग किस प्रकार वितरित हैं
C- लोगों का अनुपात क्या है
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
17] "एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं" यह कथन किस विद्वान द्वारा कहा गया ?
A- माल्थस
B- रैटजेल
C- जार्ज बी क्रेसी
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- C
18] निम्नलिखित में से कौन सा कारण जनसंख्या वितरण को प्रभावित नहीं करता है ?
A- जल की उपलब्धता
B- भू आकृति
C- जलवायु
D- मनोरंजन के साधन
Ans- D
19] जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं तो वह स्थान जहां से लोग जाते हैं कहलाता है
A- आप्रवास
B- उत्प्रवास
C- उद्गम स्थान
D- गंतव्य स्थान
Ans- C
20] निम्नलिखित में से कौनसा जनसँख्या परिवर्तन का घटक नहीं है ?
A- जन्म
B- मृत्यु
C- प्रवास
D- नगरीकरण
Ans- D
21] निम्नलिखित में से कौनसी दशा जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की अंतिम अवस्था को दर्शाती है ?
A- उच्च प्रजननशीलता एवम उच्च मर्त्यता
B- महामारियां
C- जनसंख्या का अशिक्षित होना
D- नगरीय जनसंख्या एवम तकनीकी रूप से विकसित
Ans- D
22] निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र विश्व मे सघन आबाद क्षेत्रों का एक उदाहरण है ?
A- पश्चिमी चीन
B- नार्वे
C- संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तर पूर्वी भाग
D- उत्तरी ध्रुव
Ans- C
23] विश्व के मध्यम घनत्व के क्षेत्रों में औसतन जनघनत्व ___पाया जाता है ?
B- 11 से 50 व्यक्ति प्रति वर्ग km
C- 200 व्यक्ति प्रति वर्ग km
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
24] निम्नलिखित में से कौनसा कारक जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला आर्थिक कारक है ?
A- जल
B- जलवायु
C- संस्कृति
D- खनिज
Ans- D
25] निम्नलिखित में से कौनसा कारक जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारक है ?
A- नगरीकरण
B- खनिज
C- औद्योगिकरण
D- धार्मिक महत्व के स्थान
Ans- D
26] निम्नलिखित में से क्या जनसंख्या की वास्तविक वृद्धि को दर्शाता है ?
A- जन्म-मृत्यु
B- जन्म-मृत्यु+आप्रवास-उत्प्रवास
C- जन्म +मृत्यु
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
27] जनसख्या वृद्धि दर _____ व्यक्त किया जाता है ?
A- जनसंख्या में परिवर्तन जिसे प्रतिशत में
B- जनसंख्या में आर्थिक वृद्धि में
C- जनसँख्या में ह्रास
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- A
28] जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि में ____ के अंतर से उस क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती है ?
A- प्रवास और आप्रवास
B- जन्म और मृत्यु
C- केवल प्रवास
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
29] निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत की द्वितीय अवस्था से सम्बंधित है ?
A- उच्च प्रजनन / उच्च मृत्यु
B- निम्न जीवन प्रत्याशा
C- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- C
30] निम्नलिखित में से किस महाद्वीप मे जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
A- अफ्रीका
B- एशिया
C- दक्षिण अमेरिका
D- उत्तर अमेरिका
Ans- B
31] थॉमस माल्थस ने अपने सिद्धांत में कहा ____?
A- खाद्य आपूर्ति बढ़ेगी
B- लोगो की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा बढ़ेगी
C- खाद्य आपूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा
D- इनमे से कोई नहीं
Ans- B
0 comments:
Post a Comment