Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ।।

📌 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency - NIA)

✍️ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की स्थापना 2009 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 (NIA ACT, 2008) के प्रावधानों के अतंर्गत की गई। यह देश की केन्द्रीय आंतकरोधी कानून प्रवर्तन ऐजेंसी है।

✍️ एनआईए की स्थापना मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले (26/11) की पृष्ठभूमि में की गई। राष्ट्रीय स्तर पर इस हमले के बाद जो भय और आंतक का वातावरण बना, उससे देश में एक ऐसे संघीय अभिकरण (ऐजेंसी) की जरूरत अनुभव की गई जो विशेष तौर पर आंतक से जुड़े अपराधों की रोकथाम में प्रयुक्त हो। 

✍️ एनआईए का मुख्यालय दिल्ली में है। हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, लखनऊ, कोच्चि, कोलकाता, जम्मू तथा रायपुर में इसके शाखा कार्यालय हैं। इसके अतिरिक्त एनआईए का एक विशेष कोषांग सेल भी है - टीएफएफसी सेल (TFFC Cell) जो जाली मुद्रा तथा आतंकी वित्तपोषण से सम्बन्धित मामले देखता है।

✍️ एनआईए एक महानिदेशक के अधीन कार्य करता है। जिसकी नियुक्ति केन्द्र सरकार करती है। उसकी शक्तियां किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक को प्राप्त शक्ति के बराबर होती है।

✍️ एनआईए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासकीय नियंत्रण में कार्य करता है। राज्य सरकारें एनआईए कानून मे निर्दिष्ट अपराधों की जाँच के लिए एनआईए को पूर्ण सहयोग प्रदान करती है। 

📌 National Investigation Agency

✍️ The National Investigation Agency (NIA) was constituted in 2009 under the provisions of the National Investigation Agency Act, 2008 (NIA Act). It is the central counter-terrorism law enforcement agency in the country. 

✍️ The NIA was established in the backdrop of the 2008 Mumbai terror attacks, popularly known as the 26/11 incident. This national horror led to the realisation of the need for a separate federal agency to deal with terror-related crimes in the country. 

✍️ The headquarters of the NIA is at New Delhi. The branch offices of the NIA are located at Hyderabad, Guwahati, Mumbai, Lucknow, Kochi, Kolkata, Jammu and Raipur. In addition, the NIA has a separate specialised cell known as TFFC Cell dealing with the subjects of fake currency notes and terror funding.

✍️ The NIA is headed by a Director-General. He is appointed by the central government. His powers are similar to the powers exercisable by a Director-General of Police in respect of the police force in a state. 

✍️ The NIA works under the administrative control of the Ministry of Home Affairs, Government of India. The state government extends all assistance and co-operation to the NIA for investigation of the offences specified under the NIA Act.

0 comments: