आगे की प्रक्रिया ये रहेगी। 👇👇👇
1. शिक्षा सेवा चयन आयोग विधिक रूप से राज्य सरकार जो दिनांक निर्धारित करे तब ही अस्तित्व में आयेगा, न कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद। अब राज्य सरकार यानि कि उच्च शिक्षा विभाग जब भी दिनांक अधिसूचित करे, वो उस पर निर्भर करता है।
2. अगस्त अंत तक आयोग की कार्य संचालन हेतु नियमावली बनाई जाएगी, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिसूचित किया जाएगा।
3. TGT, PGT, Assistant Professor
विज्ञापन 2022 निरस्त होंगे। (अगले 45 दिन में निरस्त हो जायेंगे)
4. नए आयोग को ये वर्ष लग जाएगा, सुचारू रूप से कार्य करने में।
5. TGT, PGT, Assistant Professor
विज्ञापन 2022 पुनर्विज्ञापित होंगे। कब होंगे ये आयोग की बैठक में निर्धारित किया जाएगा।
6. आगामी समय में जो लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली शिक्षक भर्तियां चाहे प्राविधिक शिक्षा विभाग या अन्य विभाग की हो राजकीय संस्कृत विद्यालय, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, अशासकीय संस्कृत विद्यालय, अशासकीय संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय एवं अशासकीय पॉलीटेक्निक आदि में सेवा चयन आयोग के द्वारा कराए जाने पर विचार किया जाएगा।
फिलहाल केवल एडेड स्कूल, कॉलेज ही शामिल किए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!