"राजस्थान के प्रमुख महोत्सव (जनवरी-दिसंबर)" से जुड़े -

1. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कहां आयोजित होता है?
→ जयपुर


2. चेतक अश्व मेला किस जिले में होता है?
→ राजसमंद
(नोट: पिछले 2 वर्षों से बंद है)


3. जैसलमेर पतंग महोत्सव किस माह में होता है?
→ फरवरी


4. मरु महोत्सव कहां और किस महीने में होता है?
→ जैसलमेर, जनवरी-फरवरी


5. हाथी महोत्सव किस शहर में मनाया जाता है?
→ जयपुर


6. जालौर महोत्सव किस जिले में होता है?
→ जालौर


7. शेखावाटी महोत्सव कहां मनाया जाता है?
→ लक्ष्मणगढ़, सीकर


8. बैलून महोत्सव राजस्थान के किस जिले में होता है?
→ बाड़मेर


9. गणगौर मेला मुख्य रूप से कहां लगता है?
→ जयपुर


10. ग्रीष्म महोत्सव कहां आयोजित होता है?
→ जयपुर और माउंट आबू


11. मैंगो फेस्टिवल राजस्थान के किस जिले में होता है?
→ बांसवाड़ा


12. तीज उत्सव जयपुर में किस तिथि को मनाया जाता है?
→ श्रावण शुक्ल तृतीया (अगस्त)


13. हिंडोला महोत्सव किस स्थान से संबंधित है?
→ कृष्ण मंदिरों से


14. कजली तीज मेला कहां आयोजित होता है?
→ बूंदी (भाद्रपद कृष्ण तृतीया)


15. आभानेरी महोत्सव किस जिले में होता है?
→ दौसा (आभानेरी)


16. मारवाड़ महोत्सव किस जिले से संबंधित है?
→ जोधपुर


17. मीरा महोत्सव किस ऐतिहासिक शहर में मनाया जाता है?
→ चित्तौड़गढ़


18. मत्स्य महोत्सव का आयोजन कहां होता है?
→ अलवर


19. बूंदी महोत्सव किस माह में होता है?
→ नवम्बर-दिसम्बर


20. कुंभलगढ़ फेस्टिवल किस जिले में होता है?
→ राजसमंद


21. रणकपुर महोत्सव किस जिले में मनाया जाता है?
→ पाली


22. शरद महोत्सव राजस्थान के किस हिल स्टेशन पर होता है?
→ माउंट आबू


23. शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन कहां होता है?
→ उदयपुर


0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.